कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में अच्छे हाथों में है भारतीय क्रिकेट: डैरेन सैमी

बीसीसीआई ने विराट कोहली को वनडे कप्तान पद से हटाने के बाद रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया था।

By India.com Staff Last Published on - January 28, 2022 5:13 PM IST

पूर्व वेस्टइंडीज कप्तान डैरेन सैमी (Darren Sammy) को लगता है कि भारतीय क्रिकेट रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की लीडरशिप की अच्छे हाथों में हैं। सैमी ने कहा कि रोहित को पूर्व दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की तरह अपने खिलाड़ियों से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाना आता है।

Powered By 

पांच बार के आईपीएल विजेता कप्तान रोहित इंजरी के बाद फिटनेस हासिल कर 6 फरवरी से अहमदाबाद मे वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाली आगामी तीन वनडे और तीन टी20 सीरीज में भारत के पूर्णकालिक कप्तान का कार्यभार संभालेंगे। बीसीसीआई ने विराट कोहली को वनडे कप्तान पद से हटाने के बाद रोहित को कप्तान बनाया गया था।

पीटीआई से बातचीत में सैमी ने कहा, “कोहली मैदान पर अपने प्रदर्शन के साथ असाधारण रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि ये टीम को प्रभावित करेगा। रोहित एक उत्कृष्ट कप्तान (मुंबई इंडियंस के साथ), एक अच्छे प्रेरक लीडर रहे हैं। मैंने उन्हें आईपीएल में मुंबई की कप्तानी करते हुए देखा है। वो उन कप्तानों में से हैं जिन्होंने एमएस धोनी, (गौतम) गंभीर की तरह खिताब जीता है।”

38 साल के पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “ये सभी लोग अपने साथियों से प्रदर्शन करवा सकते हैं। ये कप्तान आमतौर पर नतीजे प्राप्त करते हैं और ट्रॉफी जीतते हैं। मुझे भारतीय क्रिकेट की चिंता नहीं है, ये अच्छे हाथ में है।”

सैमी ने याद किया कि कैसे धोनी ने पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में छह गेंदों पर नाबाद 18 रनों की पारी खेलकर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए को फाइनल में पहुंचाया। सीएसके ने फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर 2021 में अपना चौथा आईपीएल खिताब जीता।

सैमी ने कहा, “आप एमएस जैसे लोगों को देखते हैं… उसने पूरे सीजन में कुछ खास नहीं किया लेकिन जब टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसकी जरूरत पड़ी, तो वो पूरी ताकत से खेला।”