अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है तो पास करना होगा 'यो-यो' टेस्ट

टीम इंडिया अफगानिस्‍तान के खिलाफ एकमात्र टेस्‍ट मैच 14 जून से बैंगलोर में खेलेगी।

By Kamlesh Rai Last Updated on - June 9, 2018 1:48 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडि़यों को अफगानिस्‍तान के खिलाफ एकमात्र टेस्‍ट और इंग्‍लैंड के खिलाफ होने वाले लिमिटेड ओवर की सीरीज से पहले ‘यो-यो’ टेस्‍ट से गुजरना होगा।

एक रिपोर्ट के मुताबिक जिन खिलाडि़यों का चयन अफगानिस्‍तान के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्‍ट और इंग्‍लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए टीम इंडिया में हुआ है उन्‍हें इस अग्नि परीक्षा से गुजरना होगा।

Powered By 

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/jhulan-goswami-has-most-t20i-wickets-among-indians-719095″][/link-to-post]

पिछले वर्ष टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे से इसे अनिवार्य कर दिया गया है। इसी सीरीज में रवि शास्त्री ने बतौर हेड कोच जिम्मेदारी संभाली थी। उस समय अनुभवी ऑलराउंडर युवराज सिंह और सुरेश रैना इस टेस्ट में पास नहीं हो पाए थे जिसकी वजह से उनकी नेशनल टीम में वापसी नहीं हो सकी थी।

हालांकि कुछ समय बाद बाएं हाथ के अनुभवी बल्‍लेबाज सुरेश रैना ने अपनी फिटनेस साबित कर राष्ट्रीय टीम में वापसी की थी । उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए चुना गया था।

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक जो खिलाड़ी ‘यो-यो’ टेस्‍ट में फेल होंगे उन्‍हें टीम इंडिया से बाहर जाना होगा। यो-यो टेस्ट के बाद अफगानिस्तान टेस्ट के लिए टीम इंडिया के नेट सेशन 12 जून से शुरू हो जाएगा। आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम के खिलाड़ियों का ‘यो-यो’ टेस्ट 15 जून को होगा।

भारतीय क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 14 जून से बैंगलोर में खेला जाएगा। यह अफगानिस्‍तान का डेब्‍यू टेस्‍ट होगा। इसके बाद टीम इंडिया का आयरलैंड दौरा होगा जहां वह दो टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। फिर 3 जुलाई से टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा शुरू होगा।