कोरोनावायरस (COVID-19) महामारी के कारण रद्द होगा IPL 2020 : रिपोर्ट

बीसीसीआई आईपीएल के 13वें सीजन को अगले साल आयोजित करने के बारे में सोच रही है।

By India.com Staff Last Published on - March 30, 2020 8:27 AM IST

कोविड-19 (Covid-19) महामारी के बढ़ते प्रभाव की वजह से ओलंपिक खेलों के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) का 13वां सीजन भी रद्द किया जा सकता है। इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक बीसीसीआई भारत सरकार के वीजा संबंधी घोषणा करने का इंतजार कर रही है, जिसके बाद वो टूर्नामेंट को लेकर अपना फैसला सुनाएंगे।

Powered By 

मामले से जुड़े करीबी सूत्र ने रविवार रात दिए बयान में कहा, “इस साल आईपीएल नहीं होगा। ये अब अगले साल होगा। हम सबको पता है कि देश में फिलहाल कैसी स्थिति है और कोई भी खतरा नहीं उठाना चाहता। स्टेडियम में लोगों को एक दूसरे से दूर नहीं रखा जा सकता। बेहतर होगा कि आईपीएल अगले साल खेला जाय।

खबर में आगे कहा गया, “कोई बड़ी नीलामी भी नहीं होगी। भारत सरकार से आखिरी सहमति मिलने के बाद हम फ्रेंचाइजी को खबर करेंगे, अगले साल यही सीजन आयोजित किया जा सकता है।”

महीने की शुरुआत में, विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने नई दिल्ली में मीडिया को दिए बयान में खेल संघों से मौजूदा हालातों को देखते हुए बड़े आयोजनों को लेकर समझदारी से फैसला लेने की अपील की थी। सीओवीआईडी ​​-19 के अतिरिक्त सचिव, एमईए समन्वयक, दम्मू रवि ने कहा, “आयोजकों को ये तय करना है कि आगे बढ़ना है या नहीं।”

तय शेड्यूल के मुताबिक 29 मार्च यानि कि रविवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के साथ आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज होना था। लेकिन फिलहाल टूर्नामेंट 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित है, इसके बावजूद सोशल मीडिया पर पूरे रविवार आईपीएल की ही चर्चा होती रही।