टेस्ट क्रिकेट से जो आत्मविश्वास मिला है उसे IPL में जारी रखूंगा: Washington Sundar

यह 21 साल का खिलाड़ी पिछले महीने इंग्लैंड पर 3-1 की जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम का भी सदस्य था.

By Cricket Country Staff Last Updated on - April 21, 2021 5:19 PM IST

Indian Premier League 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट से उन्हें जो आत्मविश्वास और मनोबल मिला वह उसे मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जारी रखना चाहेंगे. वॉशिंगटन ने इस साल की शुरुआत में ब्रिसबेन में टेस्ट पदार्पण करते हुए पहली पारी में 62 रन बनाने के साथ तीन विकेट भी चटकाये थे. उन्होंने मैच के आखिरी दिन 22 रन अहम पारी खेली जिससे भारतीय टीम यादगार जीत दर्ज करने में सफल रही.

वॉशिंगटन ने ऑनलाइन कार्यक्रम में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि टेस्ट क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन से निश्चित रूप से किसी भी क्रिकेटर का आत्मविश्वास बढ़ता है. भारतीय टीम पिछले कुछ वर्षों से शानदार प्रदर्शन कर रही है और किसी भी युवा खासकर मेरे लिए शीर्ष स्तर पर टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलना सपने के सच होने जैसा है.’’

Powered By 

यह 21 साल का खिलाड़ी पिछले महीने इंग्लैंड पर 3-1 की जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम का भी सदस्य था. वॉशिंगटन ने कहा, ‘‘हमने दो शीर्ष टीमों ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ खेला. उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने और जीत दर्ज करने से मुझे काफी आत्मविश्वास मिला. हां मैं इस आत्मविश्वास और लय को आईपीएल के आने वाले मैचों में जारी रखना चाहूंगा.’’

लगातार दूसरी बार बायो-बबल में खेले जा रहे आईपीएल के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम इसके अभ्यस्त हो गये है. हम चाहते है कि समर्थन के लिए दर्शक मौजूद रहे. मुझे पता है कि दर्शकों से काफी ऊर्जा मिलती है. मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए हम खेलने का मौका मिलने से खुश है.’’ (भाषा)