ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 23-25 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर सकते हैं भारतीय चयनकर्ता
भारतीय क्रिकेट टीम को चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है।
भारतीय क्रिकेट टीम की चयनसमिति के तीन सदस्य देवांग गांधी, जतिन परांजपे और सरनदीप सिंह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान करने तक अपने पद पर बरकरार रहेंगे।
गांधी, परांजपे और सिंह का चार साल का कार्यकाल 30 सितंबर को खत्म होगा लेकिन मौजूदा हालातों में बीसीसीआई नए उम्मीदवारों का इंटरव्यू नहीं सकती है। ऐसे में बोर्ड मौजूदा तीन सदस्यों के साथ बनी रहेगी।
पीटीआई में छपी खबर में इसकी पुष्टि की गई। रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि मदन लाल, रुद्र प्रताप सिंह और सुलक्षणा नायक वाली क्रिकेट सलाहकार समिति को अब तक बोर्ड की तरफ से नए चयनकर्ताओं के लिए इंटरव्यू आयोजित करने का आदेश नहीं मिला है।
बोर्ड के सीनियर अधिकारी ने कहा, “हां, सीएसी को अब तक कोई आदेश नहीं मिला है। जाहिर है कि कोविड-19 लॉकडाउन ने कई योजनाओं पर रोक लगा दी है और फिलहाल सारा ध्यान आईपीएल पर है। साथ ही घरेलू क्रिकेट को भी फिलहाल रोका गया है।”
इस खबर के मुताबिक दिसंबर में आयोजित होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले भारतीय स्क्वाड का ऐलान अक्टूबर के तीसरे हफ्ते में किया जा सकता है। बोर्ड अधिकारी ने कहा, “अगर आप देखें तो एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा को मार्च 2020 में बदला गया था, ना कि सितंबर 2019 में। ऐसे में देवांग, जतिन और सरनदीप के ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का ऐलान करने में सुनील और हरविंदर की मदद करने में कोई खराबी नहीं है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट को अच्छे से कवर किया है और उन्हें बेंच स्ट्रेंथ की पूरी जानकारी है।”
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर के लिए चुने जाने वाले स्क्वाड के बारे में उन्होंने कहा, “ये सही होगा कि जैसा कि पाकिस्तान और वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड में किया, वैसे ही हम 23-25 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान करें। बाहर से नेट गेंदबाज बुलाने की जरूरत नहीं है और अगर भारत ए स्क्वाड से खिलाड़ी जाते हैं तो इससे हमें बायो सिक्योर बबल के अंदर चार दिवसीय प्रथम श्रेणी मैचों का आयोजन करने में मदद करेगी।”
मुमकिन है कि मुख्य कोच रवि शास्त्री और टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के साथ आईपीएल के 13वें सीजन के प्लेऑफ में हिस्सा ना लेने वाले खिलाड़ी अक्टूबर के आखिरी हफ्ते या नवंबर के पहले हफ्ते में ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएंगे।