इंडिया टीम चयन पर ट्विटर की प्रतिक्रिया: 'गौतम गंभीर का धोनी और कोहली के साथ चल रहा है कोल्ड वॉर'

टीम के चयन के दौरान ओपनर शिखर धवन के बाहर होने के आसार थे लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें एक बार फिर से मौका दिया है। गौतम गंभीर को एक बार फिर से दिलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन का इनाम नहीं मिला और उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया।

By Devbrat Bajpai Last Updated on - September 12, 2016 3:58 PM IST
© AFP
© AFP

टीम इंडिया नए सीजन की शुरुआत करने के लिए तैयार है। न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ टीम इंडिया को अपनी सरजमीं पर कुल 17 टेस्ट मैच खेलने हैं। न्यूजीलैंड पहले से ही श्रृंखला के लिए अपनी टीम की घोषणा कर चुका है और वे अपनी तैयारियां पुख्ता करने के लिए भारत भी आ चुके हैं। वहीं दूसरी ओर भारतीय चयनकर्ताओं ने ऐसी टीम का चुनाव किया है जिसमें वेस्टइंडीज गई टेस्ट टीम में से कोई भी बदलाव नहीं किया गया है सिर्फ स्क्वाड को 17 खिलाड़ियों से घटाकर 15 खिलाड़ियों का कर दिया गया है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 सितंबर को कानपुर में शुरू होगा।

भारत एक बार फिर से विराट कोहली की कप्तानी और अजिंक्य रहाणे की उप- कप्तानी में खेलेगा। टीम के चयन के दौरान ओपनर शिखर धवन के बाहर होने के आसार थे लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें एक बार फिर से मौका दिया है। गौतम गंभीर को एक बार फिर से दिलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन का इनाम नहीं मिला और उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। ऐसे में मुख्य लोगों के ट्विटर पर रिएक्शन क्या हैं। आइए आपको रूबरू कराते हैं।

Powered By 


 

हर्षा भोगले लिखते हैं, “भारत के पास 6 बल्लेबाज+कीपर और चार गेंदाबाजों या 5 बल्लेबाज+ 5 गेंदबाज और एक कीपर के साथ खेलने का विकल्प है। टीम इंडिया ने अपने आपको पर्याप्त विकल्प दिए हैं।”

https://twitter.com/sanjayxo/status/775234489706356736
संजय वर्मा लिखते हैं, “गंभीर का धोनी और कोहली के साथ कोल्ड वॉर चल रहा है, उनके भारत की तरफ से खेलने के मौके फिर से कम हैं।”

https://twitter.com/sanjayxo/status/775234489706356736

दिवेश जैन लिखते हैं, “स्वार्थी चयन, अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को ज्यादा कमीशन के लिए मौके देना बंद करो। हां, ये राजनीति और पैसे के कारण है, गौतम गंभीर को वापस लाओ।”


राहुल लिखते हैं, “गंभीर को सिलेक्ट क्यों नहीं किया गया, वह अच्छे फॉर्म में हैं।”

वरुन शर्मा लिखते हैं, “गंभीर और पंकज सिंह को मौका दिया जाना चाहिए थे और उन्होंने शार्दुल को बिना मौका दिए ही बाहर कर दिया।”


अंकुर लिखते हैं, “इस बात को समझना थोड़ा मुश्किल है कि रोहि त को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए किस आधार पर सिलेक्ट किया गया है… शर्म करो बीसीसीआई, तुम गौतम गंभीर जासे खिलाड़ियों के लायक नहीं हो।”

https://twitter.com/WaghMithil/status/775232432815509504
मिथिल वाघ लिखते है, “शार्दुल को बाहर क्यों किया गया? वो भी बिना एक मैच खिलाए।”