भारत की स्टार क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के साथ धोखाधड़ी, दोस्त ने ही लूट लिया घर

भारत की स्टार क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. दीप्ति के साथ उनकी दोस्त ने धोखाधड़ी की है.

By Saurav Kumar Last Updated on - May 22, 2025 7:28 PM IST

Deepti Sharma in Fraud Case: भारत की स्टार महिला ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा फ्रॉड का शिकार हो गई हैं. उत्तर प्रदेश में डीएसपी के पद पर तैनात स्टार क्रिकेटर घर बड़ी चोरी हुई है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि दीप्ति शर्मा के साथ यह फ्रॉड उनकी दोस्त ने किया है.

आईएनएस की रिपोर्ट के अनुसार दीप्ति के घर 25 लाख रुपये की चोरी हुई है. उनके घर चोरी का आरोप उनकी सहेली आरुषि गोयल पर लगा है. इस मामले की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज की गई है. फिलहाल इसकी जांच जारी है.

Powered By 

दोस्त ने किया दीप्ति के साथ धोखा

घर में चोरी की जानकारी दीप्ति शर्मा के भाई सुमित शर्मा ने पुलिस को दी है. दीप्ति की जिस दोस्त पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है उनका नाम आरुषि गोयल है जो उनके साथ जूनियर लेवल खेल भी चुकी हैं. आरुषि मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हैं. वह भारतीय रेलवे में आगरा कैंट स्टेशन पर जूनियर क्लर्क के पद पर काबिज हैं.

आरुषि ने एक बार में नहीं बल्कि धीरे-धीरे करके 25 लाख रुपये दीप्ति से उधार लिए थे. जब दीप्ति को यह पैसे लौटाने की बारी आई तो आरुषि ने धोखा देते हुए पसे लौटाने से इंकार कर दिया.

भारत की स्टार क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने आरुषि को अपने फ्लैट पर आने से भी मना किया था. दीप्ति जब विदेशी दौरे पर थी तो उस वक्त आरुषि फ्लैट में आकार सामन लेकर गई. दीप्ति के भाई सुमित जब फ्लैट पर पहुंचे तो वह मौजूदा चाभी से उसे नहीं खोल पा रहे थे क्योंकि ताला बदला हुआ था. आरुषि ने भी यह बात मान ली है कि उन्होंने ताला बदला था. सीसीटीवी फुटेज में भी यह सामने आया है कि आरुषि कई बार दीप्ति के फ्लैट पर जा चुकी थी. आरुषि पर दीप्ति के फ्लैट से ढाई हजार डॉलर सोने के गहने चोरी करने का आरोप लगा है. इस पूरे मामले की जांच फिलहाल पुलिस कर रही है.