कोहली, सिद्धू और धवन को पछाड़ श्रेयस अय्यर इस मामले में बने नंबर वन भारतीय बल्लेबाज

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में केएल राहुल के शतक और श्रेयस अय्यर के अर्धशतक के बूते 7 विकेट पर 296 रन बनाए.

By India.com Staff Last Updated on - February 11, 2020 1:59 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के तीसरे वनडे में अर्धशतकीय पारी खेल अपने नाम एक खास उपलब्धि दर्ज कर ली है. नंबर चार की खोज रहे श्रेयस ने कीवियों के खिलाफ सीरीज के अंतिम वनडे में 63 गेंदों पर 62 रन की पारी खेली जिसमें 9 चौके शामिल हैं. इस दौरान उन्होंने केएल राहुल (100) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की.

विराट कोहली का बीते 5 सालों में वनडे सीरीज में सबसे खराब प्रदर्शन, बनाए महज…

Powered By 

25 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस शुरुआती 16 वनडे पारियों में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली, अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन सहित कई खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. श्रेयस के नाम 748 रन दर्ज हैं जिसमें 1 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 725 रन के साथ नवजोत सिंह सिद्धू हैं जबकि 655 रन के साथ कोहली तीसरे नंबर पर हैं. धवन के इतनी ही पारियों में 584 रन हैं वहीं केदार जाधव ने शुरुआती 16 वनडे पारियों में 565 रन बनाए हैं.

टॉप पर हैं इमाम उल हक

वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो पाकिस्तान के युवा ओपनर इमाम उल हक सबसे उपर हैं. इमाम ने शुरू की 16 वनडे पारियों में कुल 819 रन बनाए हैं जबकि इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन 788 रन के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं. इसके बाद पाकिस्तान के अन्य ओपनर फखर जमां (770) का नाम आता है जबकि चौथे नंबर पर इंग्लैंड के टॉम कूपर (763) हैं. श्रेयस अय्यर इस सूची में पांचवें नंबर पर हैं.

द्रविड़ के बाद एशिया से बाहर शतक जड़ने वाले दूसरे विकेटकीपर बल्‍लेबाज बने केएल राहुल, धोनी को…

भारत ने माउंट माउंगानेई के बे ओवल में खेले जा रहे इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 296 रन बनाए. केए राहुल ने 113 गेंदों पर 112 रन की पारी खेली. राहुल ने अपनी शतकीय पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए.