This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
IPL 2024 के बीच में रबाडा ने छोड़ा पंजाब का साथ, जानिए पूरा मामला
राजस्थान रॉयल्स की टीम प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुके पंजाब किंग्स के खिलाफ बुधवार को नॉकआउट में अपनी जगह सुनिश्चित करने उतरेगी.
Written by Vanson Soral
Published: May 15, 2024, 03:19 PM (IST)
Edited: May 15, 2024, 04:04 PM (IST)

जोहानिसबर्ग। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ कागिसो रबाडा पैर में चेाट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से स्वदेश लौट गए हैं. देश के क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को यह जानकारी दी. रबाडा IPL में पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने मौजूदा सत्र में 11 मैच में 11 विकेट चटकाए हैं. पंजाब की टीम पहले ही प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ से बाहर हो चुकी है और अपना अंतिम लीग मैच 19 मई को खेलेगी.
क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने बयान में कहा, ‘‘इस 28 वर्षीय (रबाडा) ने साउथ अफ्रीका पहुंचने पर विशेषज्ञ से सलाह ली और क्रिकेट साउथ अफ्रीका की चिकित्सा टीम उन पर करीबी नजर रखे हुए है. ’’ सीएसए ने साथ ही कहा कि चोट के कारण रबाडा की अगले महीने वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले T20 वर्ल्ड कप की तैयारी पर असर पड़ने की संभावना नहीं है.
KG strikes again but with his poses this time! 😎🔥#SherSquad, tag your poser friend in the comments. ⤵️📸#SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi #TATAIPL2024 pic.twitter.com/GMiHfMjoXf
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) May 15, 2024
सीएसए ने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आगामी आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप के लिए उसकी तैयारी प्रभावित होने की संभावना नहीं है.’’ साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ न्यूयॉर्क में तीन जून को करेगा.
TRENDING NOW
Proteas Men’s fast bowler Kagiso Rabada has returned home from the Indian Premier League due to a lower limb soft tissue infection.
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) May 15, 2024
The 28-year-old consulted a specialist on arrival in South Africa and is being closely monitored by the Cricket South Africa medical team.
His… pic.twitter.com/Uo4XAaGmPU