इंजमाम उल हक ने बताए उन 3 खिलाड़ियों ने नाम जिन्‍होंने क्रिकेट खेलने के तरीके को ही दिया बदल

पूर्व कप्‍तान इंजमाम उल हक पाकिस्‍तान की टीम के मुख्‍य चयनकर्ता रह चुके हैं।

By Cricket Country Staff Last Updated on - February 19, 2020 11:37 AM IST

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा कि सर विवियन रिचर्ड्स, सनथ जयसूर्या और एबी डीविलियर्स तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने क्रिकेट के खेल को बदल दिया है।

अपने समय के महान बल्लेबाज इंजमाम ने एक यूट्यूब चैनल से कहा, “काफी साल पहले रिचर्डस ने क्रिकेट के खेल को बदलने का काम किया। उस समय बल्लेबाज तेज गेंदबाजों को बैकफुट पर खेलते थे, लेकिन उन्होंने सबको दिखाया कि कैसे तेज गेंदबाजों को फ्रंटफुट पर भी खेला जा सकता है। उन्होंने लोगों को बताया कि तेज गेंदबाजों पर भी आक्रमण किया जा सकता है।”

Powered By 

पढ़ें:- युवराज सिंह अब फिल्‍मों में आजमाने जा रहे हैं किस्‍मत, वेब सीरीज में पत्‍नी- भाई भी आएंगे नजर

इंजमाम ने जयसूर्या को लेकर कहा, “दूसरा बदलाव जयसूर्या लेकर आए। उन्होंने इनिंग के पहले 15 ओवर में तेज गेंदबाजों पर धावा बोलने का निर्णय लिया। उनके आने के पहले हवा में शॉट खेलने वालों को आमतौर पर बल्लेबाज नहीं माना जाता था, लेकिन उन्होंने पहले 15 ओवरों में इनफील्ड के ऊपर से शॉट खेलकर इस परिभाषा को बदल दिया।”

पढ़ें:- IND vs NZ: नील वेगनर के कवर के तौर पर मैट हेनरी बने न्‍यूजीलैंड की टीम का हिस्‍सा, ये है वजह

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने एबी डीविलियर्स के बारे में कहा, “तीसरे खिलाड़ी, जिन्होंने क्रिकेट के खेल को बदलने का काम किया, वह डीविलियर्स है। आज के समय में वनडे और टी-20 में खेले जा रहे तेज क्रिकेट के लिए मैं डीविलियर्स को जिम्मेदार ठहराता हूं। पहले के बल्लेबाज सीधे बैट से शॉट खेलते थे, लेकिन डीविलियर्स ने पैडल स्वीप और रिवर्स स्वीप लगाने शुरू कर दिए।”