IPL 2020: सुरेश रैना को पछाड़ MS Dhoni बने IPL में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी
धोनी की कप्तानी में चेन्नई में तीन बार आईपीएल जीता जबकि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को चार बार खिताब दिला चुके हैं
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह (MS Dhoni) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 14वें मैच में टॉस के लिए मैदान पर उतरने के दौरान अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली. धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कप्तान धोनी ने सीएसके के साथी सुरेश रैना (Suresh Raina) का रिकॉर्ड ध्वस्त किया जिनके नाम 193 आईपीएल मैच खेलने का रिकॉर्ड था.
आईपीएल की शुरुआत से सभी मैच खेलने वाले धोनी का चेन्नई के साथ यह 11वां सीजन है . दो सत्र में वह राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए खेले थे जब 2013 के स्पॉट फिक्सिंग मामले में चेन्नई को दो साल का प्रतिबंध झेलना पड़ा था.
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुक्रवार को धोनी का चेन्नई के लिए 194वां मैच है . उन्होंने 2016 और 2017 में पुणे के लिये 30 मैच खेले. रैना निजी कारणों से इस बार आईपीएल नहीं खेल रहे हैं.
धोनी की कप्तानी में चेन्नई में तीन बार आईपीएल जीता जबकि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को चार बार खिताब दिला चुके हैं. चेन्नई की टीम आठ बार फाइनल में पहुंची है. धोनी खुद नौ फाइनल खेले हैं चूंकि 2017 में पुणे टीम मुंबई के खिलाफ फाइनल खेली थी. एक ही टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम है जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 180 मैच खेले हैं.
धोनी ने 193 आईपीएल मैच में 4476 रन बनाए हैं जबकि रैना ने 193 मैचों में कुल 5368 रन जुटाए हैं.