रोहित शर्मा ने पकड़ा आईपीएल 2017 का सबसे बेहतरीन कैच
मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 4 विकेट से हरा दिया।

आईपीएल 10 का 12वां मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवरों में 142/5 का स्कोर बनाया। इस दौरान इस मैच के साथ वापसी कर रहे विराट कोहली ने शानदार खेल दिखाया और 47 गेंदों में 62 रन ठोंक डाले। लेकिन इसके अतिरिक्त एक और बात बेहद रोमांचक रही और वह रही रोहित शर्मा के द्वारा लिया गया कैच जिसे वीवो आईपीएल 2017 का सबसे शानदार कैच कहा जा रहा है।
ये बात आरसीबी की पारी के 17वें ओवर की है। बैटिंग कर रहे थे एबी डीविलियर्स और बॉलिंग कर रहे थे क्रुणाल पांड्या। उनकी तीसरी गेंद को डीविलियर्स ने एक्स्ट्रा कवर क्षेत्र में हवा में खेला, थोड़ी दूरी पर लगे हुए रोहित शर्मा ने अपनी बाईं ओर छलांग लगाई और कैच को जमीन में गिरने के कुछ प्रतिपल पहले हवा में ही पकड़ लिया। इस तरह रोहित ने एक असंभव कैच को पकड़ लिया। इस कैच को लेकर सोशल मीडिया में रोहित की खूब तारीफ हो रही है। यह तीसरी बार है जब क्रुणाल पांड्या ने अपनी गेंद पर एबी डीविलियर्स को आउट किया है। डीविलियर्स ने 21 गेंदों में 19 रन बनाए। ये भी देखें-आईपीएल 10, 12वां मैच, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस का स्कोरकार्ड
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस ने मैच को 18.5 ओवरों में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुंबई इंडियंस की ओर से किरोन पोलार्ड ने 47 गेंदों में 70 रन बनाए जिसमें तीन चौके और 5 छक्के शामिल रहे। पोलार्ड को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। गौर करें कि इस मैच में लसिथ मलिंगा नहीं खेले और उनकी जगह टिम साउदी को टीम में शामिल किया गया था।