×

किंग्स इलेवन पंजाब ने आनंद चुलानी को टीम का हाई परफॉर्मेस कोच चुना

आनंद चुलानी रोहित शर्मा, युवराज सिंह, स्टीवन स्मिथ और सेरेना विलियम्स जैसे खिलाड़ियों के साथ काम कर चुके हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: Mar 01, 2016, 04:18 PM (IST)
Edited: Mar 01, 2016, 04:18 PM (IST)

इस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब टीम की कप्तानी डेविड मिलर करेंगे © IANS
इस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब टीम की कप्तानी डेविड मिलर करेंगे © IANS

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने मंगलवार को आईपीएल के नौवें संस्करण के लिए आनंद चुलानी को टीम का हाई परफॉर्मेस कोच बनाया है। चुलानी ने फॉर्च्यून- 500 कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और सीनियर अधिकारियों के साथ कोच और रणनीतिक सलाहकार के तौर पर काम किया है। चुलानी ने इस पर कहा, “मैं किंग्स इलेवन पंजाब के साथ जुड़ कर काफी खुश हूं। मैं मानता हूं कि हमारे पास टीम है, सहयोगी स्टाफ, प्रबंधन और टीम के मालिक हैं जो सिर्फ जीत के लिए नहीं बल्कि जीत का माहौल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जिसमें खिलाड़ी मानसिक, भावात्मक तौर पर तैयार रहें, और हर दिन अच्छा खेलें।” ALSO READ: IPL-9: खिताब का सूखा खत्म करना चाहेगी किंग्स इलेवन पंजाब

अपनी इस नई जिम्मेदारी के बारे में बात करते हुए आनंद चुलानी ने कहा कि मेरे लिए यह काफी गर्व की बात है कि मैं इस मकसद में मदद कर सकूं। मेरा मकसद खिलाड़ियों को मानसिक, रणनीतिक, खुश रहने और एक सफल चैम्पियन बनाना है। मैं इस सत्र से खिलाड़ियों के साथ काम करने को तैयार हूं। चुलानी खेल, व्यवसाय, मनोरंजन से संबंधित कई संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने रोहित शर्मा, युवराज सिंह, स्टीवन स्मिथ और सेरेना विलियम्स के साथ भी काम किया है। ALSO READ: किलर मिलर होंगे किंग्स इलेवन पंजाब के नए कप्तान

TRENDING NOW

किंग्स इलेवन पंजाब टीम अभी तक हुए नौ संस्करणों में खिताब जीतने में नाकाम रही है। 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब इलेवन ने फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन फाइनल मुकाबले में केकेआर के हाथों मुंह की खानी पड़ी थी। आईपीएल के नवें सीजन के लिए पंजाब टीम ने टीम की कमान साउथ अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज डेविड मिलर को सौंपी है।