चोटिल आशीष नेहरा आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे अगले दो मैच
नेहरा को अपने पूरे क्रिकेट करियर में चोट के कारण परेशानी झेलनी पड़ी है अपने चोट के कारण से नेहरा काफी समय तक टीम इंडिया से बाहर भी रहें

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने टीम इंडिया में जोरदार वापसी करते हुए अपनी काबलियत सबको दिखाई थी। एशिया कप और टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए नेहरा ने टीम में वापसी की थी। आईपीएल में इस बार टीम सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से मैच खेल रहे नेहरा टीम के पहले ही मैच में चोटिल हो गए। नेहरा को ग्रोइन में परेशानी महसूस हुई, जिसकी वजह से नेहरा तीसरे ओवर की अपनी पहली गेंद फेंकने के बाद मैदान से बाहर चले गए और दोबारा फील्डिंग करने नहीं उतरे। आपको बता दें कि नेहरा को अपने पूरे क्रिकेट करियर में चोट के कारण परेशानी झेलनी पड़ी है अपने चोट के कारण से नेहरा काफी समय तक टीम इंडिया से बाहर भी रहें। लेकिन चोट से उबरते हुए नेहरा ने टीम इंडिया में जोरदार वापसी भी की। ये भी पढ़ें: आईपीएल में पहली बार भिड़ेंगी रैना और धोनी की टीमें
आपको बता दें कि सनसनराइजर्स को अपने पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के हाथों 45 रनों की हार झेलनी पड़ी थी। मैच के बाद हैदराबाद के ऑस्ट्रेलियाई कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि नेहरा को ग्रोइन में परेशानी है जिसके कारण उन्हें अगले दो मैच के लिए आराम दिया जा सकता है।
आपको बता दें कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नेहरा ने 1999 में टेस्ट मैच में पर्दार्पण किया था लेकिन 2004 तक वह भारत के लिए सिर्फ 17 टेस्ट मैच ही खेल थे लेकिन नेहरा उसके बाद टीम का हिस्सा नहीं बन सके। वहीं नेहरा ने अपना अंतिम वनडे मैच 5 साल पहले 2011 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मोहाली में सेमीफ़ाइनल खेला था।