आईपीएल-9 का रंगारंग आगाज, ब्रावो के 'चैंपियन' गाने ने मचाया धमाल
समारोह में कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडिस, रणवीर सिंह, हनी सिंह, अंकित तिवारी जैसे सितारों ने अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन किया

शुक्रवार की शाम को हुए एक रंगारंग कार्यक्रम के साथ आईपीएल के नौवें सीजन की शुरूआत हो गई। इस रंगारंग कार्यक्रम में कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडिस, रणवीर सिंह और हनी सिंह जैसी हस्तियों ने शिरकत की। लेकिन इस समारोह का आकर्षण बने ड्वेन ब्रावो। ब्रावो ने इस समारोह में अपने गाने ‘चैंपियन’ पर परफॉर्म किया। लेकिन इस समारोह पर असली रंग तब चढ़ा जब ब्रावो के गाने पर कैटरीना कैफ, जैकलीन फर्नांडिस और रणवीर सिंह ने डांस किया। आईपीएल में हिस्सा ले रहे सभी कप्तानों ने स्टेज पर आकर ट्रॉफी तस्वीर खिचांई और साथ ही खेलभावना बरकरार रखने की शपथ भी ली। ALSO READ: क्रिकेट की 5 सबसे हॉट फीमेल होस्ट

कार्यक्रम की शुरूआत जैकलीन ने अपने बेहतरीन डांस के साथ की। जैकलीन ने ‘किक’ फिल्म के गाने ‘मूझे यार ना मिले’ से की इसके बाद उन्होने ‘पार्टी ऑन माई माइंड’ और ‘हो जा जरा मतलबी’ गानों पर परफॉर्म किया। जैकलीन के शानदार डांस के बाद किंग्स यूनाइटेड डांस ग्रुप ने दर्शकों को अपने बेहतरीन हिप हॉप डांस का लुत्फ उठाने का मौका दिया।
इसके बाद कैटरीना ने अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा दी। कैटरीना ने बैंग बैंग और अफगान जलेबी गानों पर डांस कर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। कैटरीना के अलावा रणवीर सिंह, अंकित तिवारी और हनी सिंह ने भी अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन किया। लेकिन जैसे ही स्टेज पर डीजे ब्रावो ने चैंपियन गाने पर परफॉर्म करना शुरू किया दर्शकों की खुशी का ठिकाना ना रहा और पूरा स्टेडियम चैंपियन डांस के मूव पर थिरकने लगा। कैटरीना कैफ, जैकलीन और रणवीर सिंह भी खुद को इस गाने पर थिरकने से नहीं रोक सके।