आईपीएल 10 में बाल-बाल बचा बल्लेबाज, हेलमेट ने बचाई जान?
कूल्टर नाइल के हेलमेट में लगी क्रिश्चन की जबर्दस्त बाउंसर

इंडियन प्रीमियर लीग के 41वें मैच में पुणे सुपरजायंट और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले के दौरान एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल पुणे के गेंदबाज डेनियल क्रिश्चन की एक तेज बाउंसर सीधे कोलकाता के बल्लेबाज कूल्टर नाइल के हेलमेट में जा लगी। इस घटना के बाद सभी खिलाड़ी परेशान हो गए, जिसने भी ये गेंद देखी वो हैरान हुए बिना नहीं रह सका होगा।
कूल्टर नाइल के हेलमेट पर लगी गेंद
ये घटना कोलकाता की बल्लेबाजी के दौरान 18वें ओवर में घटी। पुणे के तेज गेंदबाज डेनियल क्रिश्चन ने आखिरी गेंद पर जबर्दस्त बाउंसर मारी और गेंद सीधे बल्लेबाज कूल्टर नायल के हेलमेट पर जा लगी। इस गेंद की रफ्तार 140 किमी प्रति घंटा से भी तेज दी। गेंद के हेलमेट पर लगते ही कूल्टर नाइल का हेलमेट पूरी तरह हिल गया और उनके मुंह पर जबर्दस्त झटका लगा। घटना के तुरंत बाद गेंदबाज क्रिश्चन ने कूल्टर नाइल से उनका हालचाल पूछा। कोलकाता नाइट राइडर्स के फीजियो भी मैदान पर आ गए और खेल कुछ मिनट के लिए रोकना पड़ा। ये भी पढ़ें- आईपीएल 10, मैच 41, राइजिंग पुणे सुपरजायंट बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर कार्ड
आपको बता दें आज पुणे सुपरजायंट ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जबर्दस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। पुणे के गेंदबाजों ने ईडन गार्ड्न्स में खेले जा रहे मुकाबले में कोलकाता नाइटराइजर्स की मजबूत टीम को 20 ओवर में 155 रनों पर रोक दिया। कोलकाता के लिए मनीष पांडे ने 37 और ग्रैंडहोम ने 36 रन की पारी खेली, सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 30 रन बनाए। वहीं पुणे के लिए उनादकट और युवा स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट झटके। बेन स्टोक्स, इमरान ताहिर और क्रिश्चन को एक-एक विकेट मिला।