मुंबई इंडियंस ने जीता आईपीएल 2017, जोस बटलर ने टॉवेल उतारकर मनाया जश्न

विस्फोटक बल्लेबाज बटलर ने आईपीएल 2017 में 10 मैचों में 272 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 153.67 का रहा था।

By Devbrat Bajpai Last Published on - May 22, 2017 2:03 PM IST
जोस बटलर, Photo credit: Jos Buttler's Instagram screen grab
जोस बटलर, Photo credit: Jos Buttler’s Instagram screen grab

मुंबई इंडियंस ने रविवार को राइजिंग पुणे सुपरजायंट को आईपीएल 10 के फाइनल में 1 रन से हराते हुए तीसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। इस तरह मुंबई इंडियंस आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने वाली फ्रेंचाइजी बन गई। इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी खुशी में झूम उठे। अंतिम गेंद पर मिली जीत के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा समेत मुंबई इंडियंस के मालिक सभी मस्ती के सागर में गोते लगाते नजर आए। हालांकि, पिच में यह सेलिब्रेशन तो गजब का रहा ही लेकिन पिच के बाहर मुंबई इंडियंस के एक और खिलाड़ी ने जिस अंदाज में जश्न मनाया वह देखने लायक है। हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड के जोस बटलर की।

बटलर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता होने के कारण टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़कर चले गए थे। ऐसे में वह आईपीएल का फाइनल अपने घर में टीवी पर देख रहे थे। विकेटकीपर बल्लेबाज बटलर ने एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें टीम की जीत के बाद उनकी प्रतिक्रिया दिखाई गई है। जैसे ही पार्थिव पटेल ने बेल्स को उखाड़ा। वैसे ही बटलर ने अपनी टॉवेल उतारकर जश्न को अंजाम दिया। [ये भी पढ़ें: डेविड वॉर्नर का ऑरेंज कैप पर कब्जा, जानिए 10 सालों में कौन-कौन बना सबसे बड़ा ‘रन’वीर]

Powered By 

CHAMPIONS! Congratulations everyone….what TEAM! @rohitsharma45 @krunalpandya_official @hardikpandya_official @tim_southee @mitchjohnson398 @mitch_m81 @parthiv9 @mumbaiindians @simmo54 @pollardkieron @nicholaspooran @nitishrana_official @jaspritb1 @chrismahelaj

A post shared by Jos Buttler (@josbuttler) on

 

विस्फोटक बल्लेबाज बटलर ने 10 मैचों में 272 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 153.67 का रहा था। मुंबई इंडियंस को फाइनल में पहुंचाने में बटलर का अहम योगदान रहा था। राजीव गांधी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 1 रन से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने पुणे के सामने 130 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके मुकाबले स्टीव स्मिथ की सेना 128 रन ही बना सकी और एक रन से मैच हार गई। पुणे सुपरजायंट के लिए सबसे ज्यादा रन स्टीवन स्मिथ(51) बनाए। अजिंक्य रहाणे ने 44 रनों की पारी खेली। मुंबई के लिए मिचेल जॉनसन ने 3 विकेट झटके, जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट हासिल किए। क्रुणाल पांड्या को उनके 47 रनों के लिए मै ऑफ द मैच से नवाजा गया।