×

पुणे के 3 खिलाड़ियों के लिए आईपीएल फाइनल है करियर का सबसे बड़ा मैच!

फाइनल में आज मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टक्कर

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Published: May 21, 2017, 01:34 PM (IST)
Edited: May 21, 2017, 02:11 PM (IST)

राइजिंग पुणे सुपरजायंट © IANS
राइजिंग पुणे सुपरजायंट © IANS

आईपीएल 10 के फाइनल में आज मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच मुकाबला होगा। ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। फाइनल में मुंबई इंडियंस और पुणे सुपरजायंट दोनों ही टीमों के लिए इतिहास रचने का मौका होगा। एक तरफ मुंबई की टीम तीसरी बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड बनाने के इरादे से उतरेगी तो वहीं पुणे सुपरजायंट टीम पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने की कोशिश करेगी।

आईपीएल का फाइनल वैसे तो इन दोनों ही टीमों के लिए बहुत बड़ा मैच है लेकिन पुणे सुपरजायंट के तीन खिलाड़ियों के मुताबिक आईपीएल फाइनल उनके करियर का सबसे बड़ा और सबसे खास मुकाबला है। पुणे सुपरजायंट के वॉशिंगटन सुंदर,लोकी फर्गुसन और डेनियल क्रिश्चन ने खुद ये बयान दिया और कहा कि वो ये मैच जीतने के लिए तैयार हैं।

वॉशिंगटन सुंदर ने कहा, ‘आईपीएल फाइनल सभी के लिए बेहद खास लम्हा है। मैं सिर्फ 17 साल का हूं तो ऐसे में तो ये मेरे लिए खासा अहमियत रखता है। फाइनल जीतना मेरे जीवन के सबसे बड़े लम्हों में से एक होगा और मैं इसके लिए तैयार हूं।’

डेनियल क्रिश्चन ने बयान दिया, ये बहुत ही बड़ा मैच है, मेरे क्रिकेट करियर का ये सबसे बड़ा मैच है। हम इसे फाइनल की तरह नहीं एक आम मैच की तरह ही ले रहे हैं अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो हम बेचैन हो सकते हैं। कोई भी फाइनल खेलना बेहद ही सम्मान की बात होती है और मुझे उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। [ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस बनाम राइजिंग पुणे सुपरजायंट(प्रिव्यू): इतिहास रचना चाहेगी मुंबई इंडियंस]

TRENDING NOW

लोकी फर्गुसन ने कहा, ‘मेरे लिए भी ये करियर का सबसे बड़ा फाइनल है। दर्शक मैदान पर आते हैं हौसला बढ़ाते हैं फाइनल में भी ऐसा ही होगा मैं इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार हूं।’