×

मुंबई इंडियंस की जीत के बाद हुआ बवाल, संजय मांजरेकर पर भड़के कायरॉन पोलार्ड

इंडियन प्रीमियर लीग में जहां छक्के-चौकों की बरसात होती है, विकेटों की झड़ी लगती है, रोमांचक मैच होते हैं वहीं उसके साथ-साथ आईपीएल में विवाद भी जरूर होता है। आईपीएल के 10वें सीजन के 5वें दिन(9 अप्रैल) आखिरकार एक विवाद ने उस वक्त जन्म ले ही लिया जब मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कायरॉन पोलार्ड पूर्व...

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Published: Apr 10, 2017, 09:45 AM (IST)
Edited: Apr 10, 2017, 11:14 AM (IST)

कायरॉन पोलार्ड © AFP
कायरॉन पोलार्ड © AFP

इंडियन प्रीमियर लीग में जहां छक्के-चौकों की बरसात होती है, विकेटों की झड़ी लगती है, रोमांचक मैच होते हैं वहीं उसके साथ-साथ आईपीएल में विवाद भी जरूर होता है। आईपीएल के 10वें सीजन के 5वें दिन(9 अप्रैल) आखिरकार एक विवाद ने उस वक्त जन्म ले ही लिया जब मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कायरॉन पोलार्ड पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर भड़क गए और उनके खिलाफ ट्विटर पर काफी कुछ लिख डाला।

दरअसल कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के मुकाबले में जब कायरॉन पोलार्ड बल्लेबाजी करने आए तो कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने पोलार्ड के खिलाफ कुछ ऐसी बात कही जिससे वो भड़क गए।संजय मांजरेकर ने पोलार्ड की बल्लेबाजी के दौरान उनकी बल्लेबाजी और ऊपरीक्रम में उनको बल्लेबाजी कराने के मुद्दे पर कहा ‘पोलार्ड के पास ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी की समझ नहीं है, वो सिर्फ आखिरी 6 ओवर में ही अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं।’

कॉमेंट्री के दौरान संजय मांजरेकर की इस टिप्पणी पर कायरॉन पोलार्ड भड़क गए और उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर संजय मांजरेकर के खिलाफ काफी कुछ लिखा। पोलार्ड ने लिखा ‘तुम्हें लगता है कि जो तुम कह रहे हो वो सही है क्योंकि तुम्हें बोलने के पैसे मिलते हैं, तुम अपना बड़बोलापन जारी रख सकते हो।’ पोलार्ड ने अगले ट्विट में संजय मांजरेकर को जवाब देते हुए लिखा ‘तुम्हें पता है मैं इतना बड़ा कैसे हुआ हूं… बेवकूफी से…शब्द बहुत ताकतवर होते हैं एक बार आपके मुंह से निकल गए तो फिर आप उन्हें वापस नहीं ले सकते।’

 

संजय मांजरेकर के खिलाफ कायरॉन पोलार्ड के अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज टीनो बेस्ट ने भी मोर्चा खोला और उन्होंने ट्विटर पर लिखते हुए पूछा ‘तुम ये कैसे कह सकते हो कि कायरॉन पोलार्ड के पास नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने की समझ नहीं है? ‘ हालांकि बाद में टीनो बेस्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट से वो ट्वीट हटा लिया। ये भी देखें-मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स का स्कोरकार्ड

आपको बता दें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कायरॉन पोलार्ड ने अपनी क्षमता के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं की थी, उन्होंने 17 गेंदों में सिर्फ 17 ही रन बनाए थे। बावजूद इसके मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या की 11 गेंद में 29 रन की पारी की बदौलत 4 विकेट से जीत दर्ज की थी।

TRENDING NOW