मुंबई इंडियंस का ये गेंदबाज है ए बी डीविलियर्स का 'शिकारी' !
ए बी डीविलियर्स को किया लगातार चौथी बार आउट

ए बी डीविलियर्स वो बल्लेबाज है जिसके पास शॉटों की भरमार है, ये वो बल्लेबाज है जो मैदान के चारों ओर छक्के चौकों की बारिश कर सकता है। ए बी डीविलियर्स वो बल्लेबाज हैं जिससे दुनिया का हर गेंदबाज डरता है, लेकिन एक गेंदबाज ऐसा भी है जिसके आगे डीविलियर्स की भी नहीं चलती। हम बात कर रहे हैं मुंबई के बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पांड्या की जिन्होंने एक बार फिर ए बी डीविलियर्स को अपनी फिरकी का शिकार बनाया।
क्रुणाल पांड्या ने डीविलियर्स को चार मैचों में लगातार चौथी बार आउट किया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में डीविलियर्स ने क्रुणाल की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन इस दौरान गेंद हवा में गई और जसप्रीत बुमराह ने कैच पकड़ डीविलियर्स को पैवेलियन की राह दिखा दी, इस तरह क्रुणाल पांड्या ने चौथी बार डीविलियर्स का विकेट ले लिया। ये भी पढ़ें-आईपीएल 10, मैच 38, मुंबई इंडियंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोरकार्ड
डीविलियर्स के खिलाफ क्रुणाल पांड्या के आंकड़े बेहद ही शानदार है। क्रुणाल ने डीविलियर्स को अबतक करियर में 32 गेंद फेंकी हैं और उन्होंने सिर्फ 38 रन देकर उन्हें 4 बार आउट किया है। वैसे मुंबई में खेले गए मैच में डीविलियर्स ने क्रुणाल पांड्या के खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार किया हुआ था। डीविलियर्स ने क्रुणाल की 11 गेंद में 2 छक्के और एक चौका लगाकर 21 रन बना लिए थे लेकिन क्रुणाल ने एक बार फिर डीविलियर्स को अपनी फिरकी की फांस में फंसा लिया। आपको बता दें क्रुणाल पांड्या की लाइन और लेंथ दोनों ही बेहद शानदार है। क्रुणाल टर्न पर इतना निर्भर नहीं करते लेकिन वो हवा में गेंद की गति बदलते रहते हैं।