जीत के बाद बोले रोहित शर्मा, फाइनल में पहुंचने की हकदार थी मुंबई इंडियंस
टूर्नामेंट का फाइनल राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, उप्पल में रविवार को खेला जाएगा।

बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी मैदान पर खेले गए आईपीएल के दूसरे क्वालीफायर मैच में रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस ने केकेआर के द्वारा दिए गए 108 रनों के लक्ष्य का पीछा बड़ी आसानी से करते हुए मैच 6 विकेट से 33 गेंद शेष रहते हुए जीत लिया। कर्ण शर्मा को 16 रन देकर चार विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। उन्होंने गौतम गंभीर, सुनील नरेन, ईशांक जग्गी, और कॉलिन डे ग्रांडहॉम हो आउट किया। मुंबई इंडियंस अब रविवार को टूर्नामेंट के फाइनल मैच में राइजिंग पुणे सुपरजायंट से दो-दो हाथ करेगी।
जीत के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम फाइनल में पहुंचने की हकदार है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यही हम करते आ रहे थे। हम कठिन मेहनत कर रहे थे। इसलिए इतना कठिन परिश्रम करके फाइनल में न पहुंचने का सवाल ही पैदा नहीं होता। हम फाइनल में पहुंचने के हकदार थे।” इस मैच के बारे में बातचीत करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, “हमने आज अच्छा मैच खेला। जब आपके खिलाड़ी इतना बढ़िया प्रदर्शन करते हैं तो इससे आपको विश्वास मिलता है। गेंदबाजों ने हमारे लिए मैच बना दिया। उन्होंने निश्चित अंतराल में विकेट लिए। कर्ण शर्मा ने बहुत बढ़िया गेंदबाजी की और मैच हमारे पक्ष में कर दिया। यही इस टीम की बेहतरीन बात है कि हम किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं रहे। यह सब टीम वर्क का नतीजा है और हम इसे नियमित रूप से करते चले आ रहे हैं। यह देखकर अच्छा लगता है जब खिलाड़ी व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदारियां लेते हैं। इसी की हम बात कर रहे थे। हम सभी जानते हैं कि बुमराह विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसलिए हम उन्हें जल्दी आउट करना चाहते थे। कभी- कभार यह कारगार होता है और कभी- कभार नहीं रहता। कभी कभार मैं अपने आत्मबोध पर निर्भर रहता हूं। हमने लगातार गेंदबाज बदले। कभी कभार इस फॉर्मेट में बल्लेबाज एक गेंदबाज की गेंद खेलने के आदी हो जाते हैं।”[ये भी पढ़ें: आईपीएल 10, क्वालीफायर 2, कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस का स्कोरकार्ड]
मुंबई इंडियंस के पुणे सुपरजायंट के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बारे में बातचीत करते हुए रोहित ने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि हम एक और मैच के लिए जीत को जारी रखें। यह एक दिलचस्प मुकाबला होने वाला है। हमारा उस टीम के खिलाफ अच्छा इतिहास नहीं रहा है। हमें उस बात पर ध्यान केंद्रित करना होगा जो हम एक टीम के तौर पर बेहतर कर सकते हैं। हैदराबाद एक कठिन वैन्यू है इसलिए हमें परिस्थितियों में जल्दी ढलना होगा। यह सबकुछ परिस्थितियों के मुताबिक खुद को अनुकूल बनाने से होगा।” टूर्नामेंट का फाइनल राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, उप्पल में रविवार को खेला जाएगा। यह मुंबई का आईपीएल इतिहास में चौथा फाइनल होगा। वहीं आरपीएस का पहला फाइनल होगा।