हार्दिक और क्रुणाल पांड्या की लड़ाई में अब वीरेंद्र सहवाग उतरे
पांड्या भाईयों ने मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

टीम इंडिया के दो भाईयों की जोड़ी हार्दिक और क्रुणाल पांड्या की आज दोपहर को ट्विटर पर लड़ाई देखने को मिली। इस ट्विटर युद्ध के बाद से ही लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि इन दोनों को आपस का मामला ट्विटर पर लाने की बजाय घर बैठकर सुलझाना चाहिए तो कोई कह रहा है कि ये छोटी-मोटी लड़ाई है कुछ दिन में सबकुछ ठीक हो जाएगा लेकिन ऐसा क्या हुआ इन दोनों भाईयों के बीच कि हार्दिक जो क्रुणाल के छोटे भाई हैं उन्होंने ट्विटर पर तपाक से लिख दिया, “कभी-कभार आपकी जिंदगी में जो लोग आपके बहुत करीब होते हैं वह आपको सबसे ज्यादा निराश करते हैं। यह सही नहीं है भाई।” स्वाभाविक तौर पर उनके बड़े भाई क्रुणाल ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “ये शुरुआत से ही नहीं होना चाहिए था। मैं बड़ा भाई हूं, ये जान लो। इसे बड़ा मुद्दा न बनाओ।”
बहरहाल जो भी इन दोनों के बीच हुआ हो उसको लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। वैसे पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने जरूर इन दोनों की लड़ाई के संबंध में अपनी राय रख दी है। सहवाग ने लिखा है, “लगता है, बाप बड़ा न भईया, सबसे बड़ा रुपय्या, इस बात को ज्यादा सीरियसली ले लिया। लड़ो मत यार। पिछले दिनों ही मुंबई में इन दोनों भाईयों ने घर खरीदा था। उस मौके पर इनके पिता ने कहा था , “ये हमारा मुंबई में पहला घर है। हम बहुत खुश हैं क्योंकि ये घर हमारे दोनों बेटों ने खरीदा है। हाल ही में गृह प्रवेश आयोजित किया था। यह पूरी तरह से फर्निश्ड दो बेड रूम का अपार्टमेंट है, और हमारे दोनों बेटे यहां शांति से रह सकते हैं। बड़ौदा से आकर यहां रहने की अभी कोई योजना नहीं है। लेकिन जब भी हम मुंबई में होंगे हम यहां जब तक चाहेंगे रह सकते हैं।” ये दोनों भाई आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं।