आईपीएल में धमाका करने के लिए धोनी को दी ब्रेट ली ने सलाह

आईपीएल 10 के तीनों मैच में नहीं चला धोनी का बल्ला

By Anoop Dev Singh Last Published on - April 14, 2017 4:10 PM IST
एम एस धोनी © AFP
एम एस धोनी © AFP

आईपीएल में जहां कई बल्लेबाज छक्के-चौकों की बारिश कर रहे हैं, रनों का अंबार लगा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और पुणे सुपरजायंट के खिलाड़ी एम एस धोनी का बल्ला खामोश है। पुणे सुपरजायंट के तीनों मैच में धोनी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और उन्होंने सिर्फ 28 रन बनाए हैं। जाहिर है धोनी खराब फॉर्म में हैं ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने खराब फॉर्म से उबरने के लिए एक खास सलाह दी है।

ब्रेट ली का मानना है कि धोनी को अपना आक्रामक खेल खेलने की जरूरत है, जिससे वो अपनी खोई लय हासिल कर सकते हैं । ली ने कहा ‘मुझे लगता है कि एमएस धोनी को अपना स्वाभाविक खेल खेलने की कोशिश करनी चाहिए. मैं ये नहीं कहना चाहता कि उन्हें किस तरह खेलना चाहिए क्योंकि वह शानदार बल्लेबाज और बेहतरीन कप्तान रहे हैं. उम्मीद करता हूं कि वह लय में लौट आएंगे।’ ये भी देखें-आईपीएल 10, 12वां मैच, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस का स्कोर कार्ड

Powered By 

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 10 में अबतक 3 मैच खेले हैं और उसमें उन्होंने 12, 5 और 11 रन की पारी खेली है। धोनी जब भी क्रीज पर आए थोड़ा दबाव में दिखे, वो एक भी शॉट खुलकर नहीं खेले। धोनी ने 3 में से 2 पारियों में अपना विकेट गंवाया है और दोनों बार उन्होंने स्पिनर को विकेट दिया है। किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ धोनी ने स्वपनिल सिंह को विकेट दिया। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ धोनी को अमित मिश्रा ने आउट किया।

अपने पूरे करियर में धोनी ने स्पिनर्स के खिलाफ हमेशा आक्रामक रुख अख्तियार किया है लेकिन वो आक्रामकता अब कहीं गायब सी हो गई है। शायद इसीलिए ब्रेट ली ने धोनी को आक्रामक खेल खेलने की सलाह दी है।