इंग्लैंड में होगी आईपीएल 2018 की नीलामी?

दो फ्रेंचाइजी मालिकों ने इंग्लैंड में नीलामी कराने का सुझाव दिया।

By Press Trust of India Last Updated on - November 21, 2017 8:13 PM IST

आईपीएल की दो टीमों के मालिकों ने आज मुंबई में बीसीसीआई के साथ बैठक के दौरान में इस टी20 टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी इंग्लैंड में करवाने का सुझाव रखा लेकिन ज्यादातर फ्रेंचाइजी ने इसे नामंजूर कर दिया। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘हां, इस पर चर्चा हुई कि क्या इस साल की नीलामी विदेशों में की जाए। दो फ्रेंचाइजी मालिकों ने इंग्लैंड का नाम सुझाया क्योंकि यह बड़ी नीलामी होगी और अधिकतर खिलाड़ी सूची में शामिल होंगे। हालांकि बाकी सभी सदस्यों ने नीलामी भारत में ही करवाने को कहा।’’

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/right-to-match-cards-and-player-retention-policy-could-be-discussed-in-ipl-meeting-today-661638″][/link-to-post]

Powered By 

राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन करने की नीति और ‘राइट टू मैच’ की नीति को समाप्त करने का सुझाव दिया जबकि किंग्स इलेवन पंजाब ने केवल दो खिलाड़ियों को ही रिटेन करने की सलाह दी। अधिकतर अन्य टीमें तीन से पांच खिलाड़ियों (रिटेन और राइट टू मैच सहित) को इस सूची में चाहते थे। इसके अलावा वे खिलाड़ियों को खरीदने में खर्च की जाने वाली कुल धनराशि 60 करोड़ से 75 करोड़ रूपये करना चाहते थे। लंबे समय बाद यह पहला अवसर था जबकि अधिकतर मालिक आईपीएल संचालन परिषद के सदस्यों के साथ लंच पर चर्चा के लिये उपस्थित हुए।

राइट टू मैच का मतलब है कि अगर कोई फ्रेंचाइजी किसी खिलाड़ी को नीलामी में खरीद लेती है लेकिन अगर वो उस खिलाड़ी की पहली टीम (पिछले सीजन में वह खिलाड़ी जिस टीम का हिस्सा रहा हो) उसे वापस लेना चाहती है तो वो उसे आरटीएम कर सकती है।