IPL इतिहास के सबसे महंगे तेज गेंदबाज बने जयदेव उनादकट, 11.50 करोड़ में बिके

राजस्थान रॉयल्स ने जयदेव उनादकट को खरीदा

By Anoop Dev Singh Last Published on - January 28, 2018 11:15 AM IST
जयदेव उनादकट
जयदेव उनादकट

टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी होने का तमगा हासिल किया। जयदेव उनादकट को 11.50 करोड़ की बड़ी कीमत पर राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी ने खरीदा। जयदेव उनादकट का नाम जैसे ही सामने आया, उन्हें खरीदने के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच जंग छिड़ गई। दोनों बोली को 11 करोड़ तक ले गए, लेकिन जैसे ही लगा कि उनादकट को पंजाब की टीम खरीद लेगी तभी राजस्थान रॉयल्स ने 11.50 करोड़ की बोली लगा दी और सभी को चौंका दिया।

उनादकट हैं जबर्दस्त गेंदबाज
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट पिछले सीजन में पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेले थे और टीम को फाइनल में पहुंचाने में उनका अहम रोल रहा था। उनादकट ने पिछले सीजन में 12 मैच में 24 विकेट लिए थे और उनका इकॉनमी रेट भी महज 7.02 था। उन्होंने एक 5 विकेट हॉल भी हासिल किया था। इसी प्रदर्शन को देखते हुए सभी फ्रेंचाइजियों ने उनादकट के लिए इतनी बड़ी बोली लगा डाली। आखिर में राजस्थान ने उन्हें 11.50 करोड़ की बड़ी कीमत पर खरीदा।

Powered By 

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-11-auction-gowtham-krishnappa-is-sold-to-rajasthan-royals-for-inr-6-20-crore-681677″][/link-to-post]

इतनी बड़ी कीमत मिलते ही जयदेव उनदाकट 11वें सीजन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। बेन स्टोक्स को 12.5 करोड़ में राजस्थान ने खरीदा था और उनके बाद जयदेव उनादकट पर भी राजस्थान ने इतना बड़ा दांव खेल दिया। जयदेव उनादकट इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के सबसे महंगे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। आपको बता दें जयदेव उनादकट से पहले के एल राहुल और मनीष पांडे 11-11 करोड़ रु. में बिके हैं।