आईपीएल 2018-क्रुणाल पांड्या, जोफ्रा आर्चर की लगी करोड़ों की 'लॉटरी'
क्रुणाल को 8 करोड़ 80 लाख रु. में मुंबई इंडियंस ने खरीदा, आर्चर 7.20 करोड़ में बिके

देने वाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़ के देता है….ये कहावत क्रुणाल पांड्या, जोफ्रा आर्चर पर बिलकुल सटीक बैठती है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल भले ही अबतक टीम इंडिया में ना खेले हों लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग में उनके नाम का खूब हल्ला है, तभी तो मुंबई इंडियंस ने क्रुणाल पांड्याको 8.80 करोड़ रु. में खरीदा है। क्रुणाल की तरह वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जिन्हें अभी ज्यादा लोग नहीं जानते हैं वो भी 7.20 करोड़ रु. में बिके हैं। यॉर्कर मारने में माहिर और लंबे छक्के लगाने का दमखम रखने वाले आर्चर ऑस्ट्रेलिया में चल रही बिग बैश लीग में जबर्दस्त प्रदर्शन कर रहे हैं इसी वजह से वो आईपीएल के 11वें सीजन में 7.20 करोड़ में बिक गए हैं। आर्चर को राजस्थान रॉयल्स टीम ने अपने स्क्वॉड में शामिल किया।
बड़ी रकम हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी
पिछले सीजन में गुजरात लायंस के लिए खेलने वाले ईशान किशन को मुंबई इंडियंस ने 6.20 करोड़ रु. में अपने नाम किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में अपने बल्ले से तूफान मचाने वाले होबार्ट हरीकेंस के ओपनर डार्सी शॉर्ट को भी आईपीएल में एंट्री मिली है। उन्हें 4 करोड़ रु. में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा है। इसके अलावा नीतीश राणा को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 3.40 करोड़ रु. में खरीदा। दीपक हुडा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 3.60 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया। ऑलराउंडर विजय शंकर को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 3.20 करोड़ में खरीदा। अंडर 19 में अपनी स्पीड से धमाल मचाने वाले कमलेश नागरकोटी को कोलकाता ने 3.20 करोड़ में खरीद लिया।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-auction-rashid-khan-yuzvendra-chahal-kuldeep-yadav-has-get-big-price-681505″][/link-to-post]
स्पिनर राहुल तेवतिया और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद भी 3-3 करोड़ की बड़ी रकम पर बिके। राहुल तेवतिया को दिल्ली डेयरडेविल्स और खलील अहमद को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा। तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल और बासिल थंपी को भी सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा। कौल को 3.80 करोड़ और बासिल को 95 लाख रु. में खरीदा गया। दिल्ली की रणजी टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी भी 3 करोड़ में बिक गए, उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया। तेज गेंदबाज आवेश खान को 70 लाख रु. में दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने नाम किया।