×

आईपीएल 11- बेन स्टोक्स लगातार दूसरी बार बनेंगे सबसे अमीर खिलाड़ी!

ब्रैंडन मैक्कलम, क्रुणाल पांड्या पर लग सकती है बड़ी बोली

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Published: Jan 27, 2018, 09:40 AM (IST)
Edited: Jan 27, 2018, 10:11 AM (IST)

 © BCCI
© BCCI

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आने वाले सीजन की आठ टीमों में से सात टीमों के प्रशंसक चाहते हैं कि इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स उनकी टीम के लिए खेलें। इस बात की जानकारी एक ऑन लाइन वोटिंग कार्यक्रम के जरिए मिली। आईपीएल-11 को अलग अंदाज में पेश करने को तैयार आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स की ओर से आयोजित अपनी तरह के पहले चुनावों में क्रिकेट प्रशंसकों ने आने वाले सीजन में अपनी पसंदीदा आईपीएल टीम के लिए अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को चुना है।

इसके लिए के लिए ऑन लाइन वोटिंग की शुरुआत 15 जनवरी 2018 को की गई थी, जिसे भारत में काफी पसंद किया गया है। इसमें खिलाड़ियों के दो समूह रखे गए थे। एक समूह में 30 स्टार खिलाड़ी थे तो एक में 20 अनकैप्ड खिलाड़ी थे। वोटिंग 25 जनवरी को समाप्त हो गई। इन वोटिंग में आठ में से सात टीम के खिलाड़ी चाहते हैं कि स्टोक्स उनके लिए खेलें।

स्टार खिलाड़ियों में चेन्नई सुपर किंग्स के 26 और राजस्थान रॉयल्स के 46 फीसदी प्रशंसक चाहते हैं कि न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कलम उनकी टीम के लिए खेलें। वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स के 41 और किंग्स इलेवन पंजाब के 22 फीसदी प्रशंसक अंजिक्य रहाणे को अपनी टीम की जर्सी में देखना चाहते हैं। अनकैप्ड खिलाड़ियों में बासिल थंपी को आठ में सात टीमों के खिलाड़ी अपनी टीम में चाहते हैं। वहीं मुंबई इंडियंस के 49 फीसदी और रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के 27 फीसदी प्रशंसक चाहते हैं कि क्रुणाल पांड्या उनकी टीम के लिए खेलें।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-auction-yuvraj-singh-under-pressure-after-poor-performance-in-syed-mushtaq-trophy-681201″][/link-to-post]

TRENDING NOW

आपक बता दें इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के लिए बोली कुछ ही देर में शुरू होने वाली है। बैंगलोर में होने वाली ये बोली कल भी चलेगी। ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम किन खिलाड़ियों पर दांव लगाती है और कौन बनता है नए सीजन का सबसे अमीर खिलाड़ी।