खिताब जीतने के बाद ईश्वर के दर पर ट्रॉफी के साथ पहुंचे चेन्नई के सितारे
चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर आईपीएल-11 का खिताब अपने नाम किया था।
कैप्टन कूल यानी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने तीसरी बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताब अपने नाम किया। चेन्नई का खिताबी जीत का जश्न अब भी जारी है। टीम ने जीत का जश्न प्लेन के अंदर क्रू मेंबर के साथ भी जमकर मनाया। कप्तान धोनी, सुरेश रैना, शेन वॉटसन और डवेन ब्रावो सहित टीम के सभी सदस्याोंं को प्लेन में जश्न मनाते हुए देखा गया।
इस दौरान प्लेन के क्रू मेंबर भी सीएसके की खिताबी जश्न में शामिल होते हुए दिखाई दिए। क्रू मेंबर ने कई खिलाडि़यों के साथ सेल्फी भी ली। महिला क्रू मेंबर ने ट्रॉफी को उठाकर फोटो खिंचवाई। ऐसा लग रहा था मानों प्लेन में मौजूदा सभी लोग इस पल को अपने कैमरे में कैद करना चाह रहे हों।
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने बीते रविवार को आईपीएल-11 फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। इससे पहले रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने सबसे अधिक 3 बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया था। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया।
विजेता टीम को 20 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी गई जबकि उप विजेता सनराइजर्स हैदराबाद को 12 करोड़ 50 लाख रुपये दिए गए। तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को क्रमश: 8.75-8.75 रुपये की इनामी राशि दी गई।
जीत के बाद सीएसके अगले दिन अपने घर चेन्नई लौटे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। फैंस के स्वागत के बाद ट्रॉफी को चेन्नई स्थित तिरूपति मंदिर ले जाया गया। पुजारियों ने इस ट्रॉफी को भगवान वेंकटेश्वर स्वामी के आगे रखा और पूजा-अर्चना की।