दिल्ली में नहीं होंगे आईपीएल मैच!

दिल्ली के सभी आईपीएल मैच तिरुवनंतपुरम में आयोजित किए जा सकते हैं।

By Indo-Asian News Service Last Published on - December 5, 2017 8:32 PM IST

दिल्ली टेस्ट के दौरान प्रदूषण के चलते श्रीलंकाई खिलाड़ियों को हुई परेशानी के बाद अब बीसीसीआई इस मामले में कड़ा कदम उठाने जा रहा है। खबर है कि दिल्ली में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग मैच तिरुवनंतपुरम के नए ग्रीनफील्ड स्टेडियम में आयोजित कराए जा सकते हैं। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड और भारत के बीच पिछले महीने दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में एक टी-20 मैच का आयोजन हुआ था।

केरल क्रिकेट संघ के सचिव जयेश जॉर्ज ने आईएएनएस को दिए बयान में कहा कि 11 दिसंबर को होने वाली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की विशेष आम बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की जा सकती है। जॉर्ज ने कहा, “हम और केसीए यहां मैचों के आयोजन से काफी खुश होंगे, क्योंकि हमने साबित किया है कि हम अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों का आयोजन कर सकते है और वह भी एकदम नए स्टेडियम में। अगर हमें ऐसा अवसर मिलता है, तो हम अपने हाथ जरूर आगे बढ़ाएंगे।”

Powered By 

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-sri-lanka-3rd-test-nic-pothas-questions-continuation-of-game-in-low-light-666460″][/link-to-post]

तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में मिलने वाली सुविधाओं की काफी तारीफ हुई थी। खासकर भारतीय कप्तान विराट कोहली की ओर से। अगर अगले साल दिल्ली डेयरडेविल्स के मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में होते हैं, तो दिल्ली टीम के खिलाड़ी संजू सैमसन जो कि केरल के रहने वाले हैं, उनके कारण स्टेडियम में अधिक संख्या में दर्शक मैच देखने पहुंच सकते हैं।