Video: आईपीएल जीतने के बाद जीवा के साथ इस अंदाज में नजर आए धोनी
चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर तीसरा आईपीएल खिताब जीता।
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन के फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत हासिल चेन्नई सुपरकिंग्स ने तीसरी बार आईपीएल खिताब पर कब्जा कर लिया है। दो साल बाद टूर्नामेंट में लौटी सीएसके टीम ने वापसी के बाद अपने पहले ही सीजन में दिखा दिया कि वो आईपीएल की सबसे सफल टीम क्यों है। सीएसके की इस सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ है कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ms-dhoni-thanks-everyone-for-supporting-chennai-super-kings-post-cute-photo-on-instagram-716467″][/link-to-post]
जहां आईपीएल की बाकी टीमों के कप्तान कभी ना कभी बदले हैं, वहीं धोनी पहले सीजन से चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी करते आए हैं। धोनी की सफलता का राज उनका शांत और कूल स्वभाव है। फाइनल मैच जीतने के बाद जहां सारे खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ फोटों खिंचवा रहे थे, वहीं धोनी एक तरफ अपनी बेटी जीवा के साथ खेल रहे थे।
आईपीएल 2018 के फाइनल मैच के प्रेसेंटेशन के दौरान धोनी जब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और कमेंटेटर माइकल क्लार्क से बात कर रहे थे। इस दौरान जीवा पापा धोनी को फ्रूटी पिला रही थी। अब शायद धोनी की फिटनेस का जिम्मा जीवा ने अपने ऊपर ले लिया है। जीवा ने मैच के दौरान धोनी के पूरे मैदान में दौड़ाकर उनकी खूब प्रैक्टिस करवाई।
https://twitter.com/SirJadejaaaa/status/1000805771309858816?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/rose_k01/status/1000807116553076736?ref_src=twsrc%5Etfw
जीवा को ना तो आईपीएल से मतलब है ना ही ट्रॉफी से, वो तो बस पापा के साथ खेलने में बिजी थी। धोनी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जीवा और पत्नी साक्षी के साथ फोटो पोस्ट कर यही कहा था। हालांकि फैंस को धोनी और जीवा का ये अंदाज बहुत पसंद आया। फाइनल मैच के बाद धोनी और जीवा की कई सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे थे।