×

आईपीएल 2018 से बाहर हुए चोटिल कमलेश नागरकोटि

कोलकाता नाइट राइडर्स ने नागरकोटि की जगह प्रसिध कृष्ण को टीम में शामिल किया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Published: Apr 14, 2018, 03:15 PM (IST)
Edited: Apr 14, 2018, 03:19 PM (IST)

चोट के चलते इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की सूची में एक और नया नाम शामिल हो गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटि चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। केकेआर टीम ने उनकी जगह कर्नाटक के प्रसिध कृष्ण को टीम में शामिल किया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी चोट की वजह से केकेआर टीम से बाहर हो चुके हैं।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/ipl-2018-kolkata-knight-riders-vs-sunrisers-hyderabad-match-10-preview-and-likely-xis-701030″][/link-to-post]

हाल ही में विश्व कप जीतने वाली अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे नागरकोटि टूर्नामेंट की शुरुआत से ही चोटिल थे। अंडर-19 विश्व कप के दौरान नागरकोटि के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए केकेआर टीम ने उन्हें खरीदा था। नागरकोटि ने अंडर-19 टूर्नामेंट के दौरान 6 मैचों में 9 विकेट झटके, उनकी गेंदबाजी की रफ्तार ने सभी को प्रभावित किया। केकेआर ने नागरकोटि को 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा था।

TRENDING NOW

हालांकि ये युवा गेंदबाज इस सीजन बिना कोई मैच खेले टूर्नामेंट से बाहर हो गया है। केकेआर टीम ने नागरकोटि के साथ भारतीय अंडर-19 के दो और प्रतिभाशाली खिलाड़ी शुभमन गिल और शिवम मावी को टीम में लिया है। उम्मीद है इन दो खिलाड़ियों को जल्द ही अपना आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिलेगा।