चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को छोड़ इंग्लैंड वापस लौटा ये खिलाड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में महेंद्र सिंह की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की तरफ से खेलने वाले मार्क वुड इंग्लैंड वापस लौट गए हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की तरफ से खेलने वाले मार्क वुड इंग्लैंड वापस लौट गए हैं। मार्क इंग्लैंड के समर सीजन की तैयारी की वजह से वापस लौट गए हैं।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/chennai-super-kings-royal-challengers-bangalore-conceded-most-sixes-in-ipl-2018-710038″][/link-to-post]
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से खेलने वाले इंग्लैंड के गेंदबाज मार्क वुड अब इस आईपीएल में खेलते नजर नहीं आएंगे। उन्होंने इस सीजन में चेन्नई की तरफ से सिर्फ एक ही मुकाबला खेला था। वुड ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस आईपीएल का पहला मुकाबला खेला था। इस मैच में टीम को जीत मिली थी।
मार्क वुड ने अपनी आईपीएल टीम के लिए सोशल मीडिया पर एक संदेश छोड़ा है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर चेन्नई सुपर किंग्स की कैप की तस्वीर शेयर करते हुए धोनी और उनकी टीम के तमाम लोगों को धन्यवाद दिया। वुड ने लिखा, ‘मैंने इंग्लिश समर की तैयारी के लिए इंग्लैंड लौटने का फैसला किया है। टेस्ट टीम में वापसी करने की खातिर भरपूर मेहनत करुंगा। अब जबकि मैं चेन्नई की टीम से नहीं खेलूंगा तो डरहम के लिए खेलूंगा। आशा है टेस्ट टीम में वापसी करने में सफल रहूंगा।’
वुड ने महेंद्र सिंह धोनी का भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा, ‘मेरे लिए वो गर्व का मौका था, जब महेंद्र सिंह धोनी के बारे में जिक्र करते हुए लिखा, धोनी की तरफ से मुझे सीएसके की कैप का दिया जाना गौरव भरा पल था। इस साल तो ज्यादा कुछ नहीं कर पाया पर उम्मीद है अगले साल सीएसके के कैप को पहन पाउंगा।