दो मैचों में 7 विकेट निकालने वाले मयंक मार्कंडेय को लेकर ऐसा सोचते हैं पीयूष चावला

मयंक ने इस आईपीएल से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की है।

By Indo-Asian News Service Last Published on - April 14, 2018 12:19 AM IST

कोलकाता नाइटराइडर्स के लेग स्पिनर पीयूष चावला ने पहले दो मैचों में सात विकेट झटक चुके मुंबई इंडियंस के लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय की तारीफ की है। उन्‍होंने कहा, “मयंक मार्कंडेय मुंबई के लिए सरप्राइज पैकेज साबित हो रहे हैं जिन्होंने पहले दो मैचों में सात विकेट हासिल किए हैं। हालांकि, उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद मुंबई को दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-aaron-finch-becomes-first-to-play-with-7-teams-701234″][/link-to-post]

चावला ने एक कार्यक्रम से इतर मीडिया से कहा, “मैंने उन्हें पहली बार देखा है। मुझे लगता है कि वह बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।” मयंक मार्कंडेय ने पहले मैच में चेन्नई सुपर किग्स के खिलाफ 23 रन पर तीन विकेट और दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 23 रन पर चार विकेट झटके थे।

Powered By 

कार्यक्रम में मौजूद चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने मयंक की तारीफ करते हुए कहा उनके पास गेंदबाजी में विभिनता है जो सीमित ओवर के मैच में स्पिनर को सफल बनाती है। एक ऑफ स्पिनर होने के नाते अगर आपको टर्न मिलता है और आपके पास अच्छी विभिनता है तो इससे टी-20 में बहुत फर्क पड़ता है। इस फॉर्मेट में स्पिनर इसी वजह से ज्‍यादा सफल हो रहे हैं। कोलकाता की टीम शनिवार को ईडन गार्डन्स में हैदराबाद से भिड़ेगी।