दो मैचों में 7 विकेट निकालने वाले मयंक मार्कंडेय को लेकर ऐसा सोचते हैं पीयूष चावला
मयंक ने इस आईपीएल से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की है।
कोलकाता नाइटराइडर्स के लेग स्पिनर पीयूष चावला ने पहले दो मैचों में सात विकेट झटक चुके मुंबई इंडियंस के लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय की तारीफ की है। उन्होंने कहा, “मयंक मार्कंडेय मुंबई के लिए सरप्राइज पैकेज साबित हो रहे हैं जिन्होंने पहले दो मैचों में सात विकेट हासिल किए हैं। हालांकि, उनके शानदार प्रदर्शन के बावजूद मुंबई को दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
चावला ने एक कार्यक्रम से इतर मीडिया से कहा, “मैंने उन्हें पहली बार देखा है। मुझे लगता है कि वह बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।” मयंक मार्कंडेय ने पहले मैच में चेन्नई सुपर किग्स के खिलाफ 23 रन पर तीन विकेट और दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 23 रन पर चार विकेट झटके थे।
कार्यक्रम में मौजूद चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने मयंक की तारीफ करते हुए कहा उनके पास गेंदबाजी में विभिनता है जो सीमित ओवर के मैच में स्पिनर को सफल बनाती है। एक ऑफ स्पिनर होने के नाते अगर आपको टर्न मिलता है और आपके पास अच्छी विभिनता है तो इससे टी-20 में बहुत फर्क पड़ता है। इस फॉर्मेट में स्पिनर इसी वजह से ज्यादा सफल हो रहे हैं। कोलकाता की टीम शनिवार को ईडन गार्डन्स में हैदराबाद से भिड़ेगी।