हैदराबाद के सभी धुरंधरों पर भारी राशिद का बल्‍ला, नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड

हैदराबाद के खिलाफ राशिद ने 10 गेंद पर 34 रन की पारी खेली

By Sandeep Gupta Last Updated on - May 26, 2018 12:38 AM IST

राशिद खान ने दूसरे क्‍वालिफायर मुकाबले में पहले बल्‍ले से 10 गेंद पर 34 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को बड़े स्‍कोर तक पहुंचाया, जिसके बाद गेंदबाजी में भी कोलकाता के अहम तीन बल्‍ल्‍ोबाजों को आउट कर चलता किया। फिल्डिंग में भी अफगानिस्‍तान के इस खिलाड़ी ने दो कैच पकड़ टीम के लिए अहम योगदान दिया। महज 19 साल के इस खिलाड़ी ने ऑलराउंड प्रदर्शन के बल पर अपनी टीम को आईपीएल 2018 के फाइनल का टिकट दिलाया। हैदराबाद अब 27 मई को मुंबई में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स से आईपीएल खिताब के लिए भिड़ेगी।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-kolkata-knight-riders-hits-biggest-score-against-sunrisers-hyderabad-in-powerplay-715850″][/link-to-post]

हैदराबाद के किसी खिलाड़ी का सर्वाधिक स्‍ट्राइक रेट

Powered By 

हैदराबाद का स्‍कोर 19 आवेरों में 150 रन था। आखिरी ओर में राशिद खान ने दो छक्‍के और एक चौके की मदद से भुवनेश्‍वर कुमार के साथ मिलकर 24 रन जोड़े और टीम को 174 के स्‍कोर पर पहुंचाया। राशिद ने 10 गेंदों पर 34 रन की पारी खेली। इसके साथ ही राशिद आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्‍यादा स्‍ट्राइक रेट से रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्‍होंने अपनी पारी में 340 की स्‍ट्राइक रेट मेंटेन की। वहीं इससे पहले हैदराबाद के लिए अधिकतम स्‍ट्राइक रेट 260 थी, जिसे बेन कटिंग ने साल 2016 में बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान बनाया था। इस पारी में कटिंग ने 15 गेंदों पर 39 रन बनाए थे।

रैन से अभी भी हैं पीछे

कम से कम 30 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की स्‍ट्राइक रेट पर नजर डाले तो इस मामले में राशिद खान दूसरे नंबर पर हैं। इस मामले में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के सुरेश रैना पहले पायेदान पर हैं। रैना ने साल 2014 में पंजाब के खिलाफ 25 गेंदों पर 87 रन की पारी खेल 348 की स्‍ट्राइक रेट से रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर कोलकाता के खिलाफ राशिद की पारी ने अपनी जगह बनाई है। ड्वेन ब्रावो चेन्‍नई की तरफ से खेलते हुए दिल्‍ली के खिलाफ 275 की स्‍ट्राइकरेट से साल 2013 में रन बना चुके हैं। 15 गेंदों पर 39 रन की उनकी पारी सबसे अच्‍छी स्‍ट्राइकरेट के मामले में तीसरे पायदान पर है।