आईपीएल 2018 ने तोड़े पिछले दस साल के सारे TRP रिकॉर्ड

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन को सबसे ज्यादा इंगेजमेंट मिली।

By Cricket Country Staff Last Updated on - June 19, 2018 4:06 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन सबसे ज्यादा आंडियंस इंगेजमेंट का रिकॉर्ड बनाया है। पिछले हफ्ते जारी हुए बार्क (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च) आंकड़ों के मुताबिक 8 भाषओं (हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली, मलयामलम, मराठी) में ब्रॉडकास्ट किया गया आईपीएल का फाइनल मैच साल 2018 का सबसे सफल कार्यक्रम साबित हुआ। पहली बार आईपीएल का आयोजन कर रहे स्टार स्पोर्ट्स ने फैंस को आकर्षित करने के अपनी आउटरीच को बढ़ाया और कवरेज को और बेहतर बनाया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/articles/bcci-has-decided-that-yo-yo-tests-will-conducted-ahead-of-team-selections-721090″][/link-to-post]

Powered By 

दसवें सीजन के मुकाबले 2018 का आईपीएल सीजन दर्शकों को खींचने में ज्यादा सफल रहा। इस सीजन अलग अलग भाषाओं में ब्रॉडकॉस्ट पर खास ध्यान दिया गया। टूर्नामेंट के बाकी मैच 6 भाषाओं में ब्रॉडकास्ट हुए थे लेकिन फाइनल मैच को मलयालम और मराठी में भी ब्रॉडकास्ट किया गया। रीजनल भाषाओं में हुए ब्रॉडकास्ट में काफी बढ़ोतरी हुई है। तमिल में 80 प्रतिशत, तेलुगु में 36 प्रतिशत, कन्नड़ में 23 प्रतिशत और बंगाली टेलिकास्ट में 30 प्रतिशत उछाल देखने को मिला।

मार्केट आईपीएल 2017 आईपीएल 2018 बढ़ोतरी
तमिलनाडु/पॉन्डिचेरी 468 844 80%
आंध्र प्रदेश/तेलंगाना 833 1135 36%
पश्चिम बंगाल 692 898 30%
कर्नाटक 721 884 23%
कुल मार्केट 2714 3761 39%

लाइव मैचों के साथ मैच के पहले और बाद में होने वाले सेलेक्ट डगआउट जैसे कार्यक्रमों को भी अच्छा रिस्पांस मिला। इन कार्यक्रमों को भी अलग अलग भाषाओं में वहां की मशहूर हस्तियों के साथ ब्रॉडकास्ट किया गया था। कर्नाटक में शिवा राजकुमार, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में जूनियर एनटीआर, पश्चिम बंगाल में प्रसंजीत को चेहरा बनाया गया। स्टार ने आईपीएल को एक क्रिकेट टूर्नामेंट की तरह ही पेश किया और फैंस की दिलचस्पी खेल में फिर से जगाई।