IPL 2018 : विराट के चैलेंजर्स के सामने माही के सुपरकिंग्स का पलड़ा भारी
दो साल के निलंबन झेलने के बाद आईपीएल में वापसी कर रही सीएसके ने अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चार रन से मात दी थी जबकि आरसीबी ने दिल्ली डेयरडेविल्स को छह विकेट से हराया था।
विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के खिलाफ कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स का पलड़ा भारी है। दोनों टीमें आईपीएल 11 के अपने छठे मैच में बुधवार को आमने-सामने होंगी। मौजूदा सीजन में आरसीबी के मुकाबले सीएसके ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। दोनों ने अब तक पांच-पांच मैच खेले हैं जिसमें चेन्नई को चार जबकि आरसीबी को दो में जीत मिली है।
दो साल के निलंबन झेलने के बाद आईपीएल में वापसी कर रही सीएसके ने अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चार रन से मात दी थी जबकि आरसीबी ने दिल्ली डेयरडेविल्स को छह विकेट से हराया था। चेन्नई आठ अंकों के साथ प्वाइंटस टेबल में दूसरे तो वहीं आरसीबी चार अंक के साथ छठे नंबर पर है।
आंकड़ों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर भारी चेन्नई सुपरकिंग्स
आईपीएल में दोनों टीमें ओवरऑल 20 बार भिड़ चुकी हैं। 12 बार सीएसके ने बाजी मारी है वहीं सात मैचों में आरसीबी विजयी रहा है। एक मुकाबला टाई रहा है। आज का मुकाबला आरसीबी के अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस स्टेडियम में दोनों टीमों का जीत का रिकॉर्ड 3-3 रहा है जबकि एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकल सका है।
कोहली और डिविलियर्स को रोकना होगा मुश्किल चुनौती
चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स को रोकना मुश्किल चुनौती होगी। पिछले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ महज 39 गेंदों पर नाबाद 90 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले डिविलियर्स ने लय में लौटने के संकेत दे दिए हैं। दूसरी ओर कोहली का बल्ला भी जमकर रन उगल रहा है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोहली ने नाबाद 92 रन की पारी खेली थी।
कोहली को ढूंढना होगा वॉटसन और रैना का तोड़
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को ओपनर शेन वॉटसन और सुरेश रैना का तोड़ ढूंढना होगा। वॉटसन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 57 गेंदों पर 106 रन की धमाकेदार पारी खेली थी जबकि रैना ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 54 रन बनाए थे।