आईपीएल 2018: राजस्थान रॉयल्स के मैचों की मेजबानी करेगा सवाई मानसिंह स्टेडियम

बीसीसीआई ने आज सवाई मानसिंह स्टेडियम का दौरा किया।

By Cricket Country Staff Last Published on - January 31, 2018 1:25 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में सवाई मानसिंह स्टेडियम अब राजस्थान रॉयल्स के मैचों की मेजबानी कर सकेगा। इसी के मद्देनजर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज जयपुर के इस स्टेडियम में मौजूद सुविधाओं की जांच की। जानकारी के अनुसार, बीसीसीआई अधिकारियों ने राजस्थान क्रिकेट संघ को एक सूची दी है जिसमें स्टेडियम की सुविधाओं से जुड़े कुछ काम हैं जिन्हें उसे पांच मार्च तक खत्म करना है।

बीसीसीआई की टीम 29 से 31 जनवरी तक जयपुर में है और इस दौरान वो स्टेडियम के हर कोने का निरीक्षण करेगी। साथ ही टीम खिलाड़ियों के लिए बैठक व्यवस्था, ड्रेसिंग रूम और पवेलियन पर भी ध्यान देगी। आरसीए के मानद सचिव आरएस नंदू ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि इस दौरे के बाद उन्होंने आरसीए को एक सूची दी है।

Powered By 

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ipl-2018-will-begin-on-april-7-in-mumbai-680067″][/link-to-post]

उन्होंने कहा कि बीसीसीआई की टीम यहां इसलिए है क्योंकि वो ये देखना चाहती मेजबान स्टेडियम आईपीएल के लिए सभी अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों को पूरा करे। उन्होंने कहा, “जयपुर में आईपीएल की वापसी से हम खुश हैं इसलिए हम हमारी पूरी कोशिश करेंगे और दिए गए कामों को तय समय में पूरा करने की कोशिश करेंगे।” आईपीएल के 11वें सीजन की शुरुआत 7 अप्रैल को मुंबई में पहले मैच के साथ होगी,  इससे पहले 6 अप्रैल को उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा। हर साल की तरह इस साल हर वेन्यू के लिए अलग उद्घाटन समारोह का आयोजन नहीं होगा।