IPL 2018: कुलदीप को वार्न की मौजूदगी से मिली सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की प्रेरणा
मैच के बाद कुलदीप यादव ने कहा, विरोधी डग आउट में शेन वार्न की मौजूदगी से उन्हें आईपीएल में अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिली।
कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार विकेट लेकर टीम की जीत पक्की कर दी। यह उनका अबतक के आईपीएल का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। मैच के बाद उन्होंने कहा, विरोधी डग आउट में शेन वार्न की मौजूदगी से उन्हें आईपीएल में अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिली।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/kuldeep-yadav-stars-as-kolkata-knight-riders-beat-rajasthan-royals-by-6-wickets-712619″][/link-to-pos
कुलदीप ने इस मैच से पहले 12 मैचों में सिर्फ नौ विकेट लिये थे लेकिन मंगलवार के मुकाबले में उन्होंने राजस्थान रायल्स के खिलाफ 20 रन देकर चार विकेट चटकाये। केकेआर ने यह अहम मुकाबला छह विकेट से जीता। इस जीत के बाद अब उनके पास 14 अंक हैं और प्लेऑफ की दावेदारी भी काफी मजबूत हो गई है।
शेन वार्न की मौजूदगी से मिली कुलदीप को प्रेरणा
कुलदीप ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर वार्न के सामने अच्छा प्रदर्शन करना चाहते थे जो अब रायल्स के मेंटर हैं। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं हमेशा से उनका बड़ा प्रशंसक रहा हूं। वह मेरे आदर्श हैं। उनके सामने खेलने पर मुझे अलग तरह की प्रेरणा मिलती है। मैं उनके सामने अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था।’’
सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के प्रमुख स्पिनर कुलदीप ने कहा कि वार्न ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिये उन्हें टिप्स भी दिये। उन्होंने कहा ,‘‘ मैने मैच के बाद उनसे बात की। मैने इंग्लैंड दौरे के लिये तैयारी शुरू कर दी है। आईपीएल के बाद मैं उनसे इस बारे में तफ्सील से बात करूंगा।’’
कुलदीप यादव की गेंदबाजी ने लगाई राजस्थान पर लगाम
गौरतलब है कि राजस्थान के ओपनर जोस बटलर ने धमाकेदार ओपनिंग की थी। टीम ने पावरप्ले के 6 ओवर में 10 के रन रेट से कुल 60 रन बटोरे थे। कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ही कोलकाता ने राजस्थान को 142 के स्कोर पर रोकने में कामयाबी हसिल की।