काउंटी क्रिकेट खेलने से बेहतर हुई इनस्विंगर गेंद: वरुण एरोन

वरुण एरोन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए खेल रहे हैं।

By Press Trust of India Last Published on - April 26, 2019 2:52 PM IST

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज वरूण एरोन ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर तीन विकेट से मिली रोमांचक जीत के बाद एक गेंदबाज के रूप में अपने बेहतर प्रदर्शन का श्रेय काउंटी क्रिकेट खेलने को दिया। एरोन ने नई गेंद से तीन ओवर में दस रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने इनस्विंगर पर क्रिस लिन (0) और शुभमन गिल (14) को आउट किया।

पिछले साल आईपीएल में किसी टीम द्वारा नहीं चुने जाने के बाद लीसेस्टरशर के लिये काउंटी क्रिकेट खेलने वाले आरोन ने कहा, ‘‘मैं हमेशा से इनस्विंग गेंदबाजी करता आया हूं लेकिन काउंटी खेलने के बाद इसमें इजाफा हुआ है।’’

Powered By 

उन्होंने कहा कि वो फिर से काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं आईपीएल के बाद फिर काउंटी क्रिकेट खेलूंगा। मुझे पिछले साल बहुत मजा आया। मुझे नहीं पता कि किस टीम को तेज गेंदबाज की जरूरत है क्योंकि मैं सीजन के बीच में जाऊंगा। ये मौजूदा खिलाड़ियों की उपलब्धता, उनकी फिटनेस और फार्म पर निर्भर करेगा।’’

ये भी पढ़ें: पराग-ऑर्चर की शानदार बल्लेबाजी के आगे कोलकाता ढेर

राजस्थान रॉयल्स के लिए उन्होंने सीजन का दूसरा ही मैच खेला। उन्होंने कहा, ‘‘ये टीम संयोजन पर निर्भर करता है और प्रबंधन का फैसला होता है। मैं पूरी तरह से फिट था।’’