भारत में नहीं द.अफ्रीका में होगा आईपीएल 12?
भारत में 2019 में होने हैं आम चुनाव

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग अगले साल यानि 2019 में भारत से बाहर हो सकता है। दरअसल भारत में अगले साल आम चुनाव होने हैं और चुनाव के दौरान ही आईपीएल का 12वां सीजन भी शुरू होगा जिससे इन दोनों की तारीखों का टकराव हो सकता है। इसे देखते हुए ये माना जा रहा है कि पूरा टूर्नामेंट द.अफ्रीका में शिफ्ट किया जा सकता है। वैसे अभी कुछ तय नहीं है लेकिन बीसीसीआई इसे लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगा और अगर जरूरत पड़ी तो वो टूर्नामेंट को बाहर जाने की तैयारी भी करेगा।
अभी हालांकि कुछ तय नहीं है लेकिन क्रिकेट बोर्ड कोई खतरा नहीं लेना चाहता। अगले साल अप्रैल-मई में भारत देश में आम चुनाव हो सकते हैं ऐसे में बोर्ड किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहता। वो ज़रूरत पड़ने पर टूर्नमेंट को दूसरे देश में शिफ्ट करने के लिए भी तैयार रहना चाहता है।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/ben-stokes-james-vince-sam-billings-named-in-englands-t20i-squad-676590″][/link-to-post]
बीसीसीआई के पास दो विकल्प
अगर इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन को शिफ्ट करने की नौबत आई तो सबसे अच्छा विकल्प द.अफ्रीका ही होगा क्योंकि साल 2009 में भी आईपीएल अफ्रीकी सरज़मीं पर खेला गया था जो काफी हिट रहा था। वैसे अगर आम चुनाव की वजह से आईपीएल के कुछ ही मैच शिफ्ट होने की नौबत आई तो ये मैच यूएई में भी हो सकते हैं। आईपीएल गवर्निंग काउंसिल साल 2014 में यूएई में मैच करा चुकी है। इस खबर से क्रिकेट साउथ अफ्रीका काफी खुश है क्योंकि अगर आईपीएल द.अफ्रीका में होता है तो इसका काफी फायदा क्रिकेट साउथ अफ्रीका को होना तय है। वैसे आपको बता दें साल 2019 में द.अफ्रीका में भी आम चुनाव हो सकते हैं। स्थानीय मीडिया के मुताबिक द.अफ्रीका में आम चुनाव मार्च से जुलाई के बीच होने की संभावना है।