वार्नर-मनीष पांडे का अर्धशतक, चेन्नई के सामने 176 रन का लक्ष्य
हैदराबाद ने चेन्नई के सामने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया।
इंडियन टी20 लीग के 41वें मुकाबले में डेविड वार्नर और मनीष पांडे की अर्धशतकीय पारी के दम पर हैदराबाद ने चेन्नई के सामने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मनीष ने आज लाजवाब पारी खेली और बेयरस्टो के जल्दी आउट होने के बाद भी उनकी कमी नहीं खलने दी। उन्होंने महज 25 गेंद पर 6 चौका और 2 छक्के लगाते हुए अर्धशतक पूरा किया और 49 गेंद पर 83 रन की नाबाद पारी खेलकर वापस लौटे।
वार्नर के बल्ले से अर्धशतकीय पारी का दौर जारी है। चेन्नई के खिलाफ भी वार्नर ने 57 रन की धमाकेदार पारी खेलते हुए टीम को खराब शुरुआत से निकाला। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को जॉनी बेयरस्टो के रूप में पहला झटका लगा। स्वदेश रवाना होने से पहले बेयरस्टो आखिरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए।
चेन्नई की टीम में वापसी कर रहे हरभजन सिंह ने उनको विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच करवाया। पहला विकेट गिरने के बाद हैदराबाद की टीम में वापसी कर रहे मनीष पांडे ने मैदान पर कदम रखा। पांडे ने आते ही जोरदार चौका लगाया और अपने इरादे जाहिर कर दिए।
पांडे ने वार्नर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 115 रन की साझेदारी कर डाली और बेयरस्टो की कमी को खलने नहीं दिया। वार्नर 45 गेंद का सामना करने के बाद हरभजन की गेंद पर धोनी द्वारा स्टंप किए गए। 37 गेंद पर अर्धशतक पूरा करने वाले वार्नर ने 3 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 57 रन की पारी खेली।
विजय शंकर ने 20 गेंद पर 26 रन की पारी खेली और तीसरे विकेट के लिए पांडे के साथ 47 रन की साझेदारी निभाई। आखिरी के ओवर्स में हैदराबाद की टीम तेजी से रन बनाने में नाकाम रही और स्कोर महज 175 रन तक ही पहुंचा पाई।
चेन्नई के लिए हरभजन ने 4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। दीपक चाहर ने 30 रन देकर 1 खिलाड़ी को आउट किया।