दिल्ली को बड़ा झटका, कगीसो रबाडा चोट के चलते टूर्नामेंट से हुए बाहर
चेन्नई के खिलाफ मैच में भी रबाडा को बैक इंजरी के कारण आराम दिया गया था।
आईपीएल में छह साल के लंबे इंतजार के बाद प्लेऑफ में जगह बनाने वाली दिल्ली फ्रेंचाइजी को शुक्रवार को एक बड़ा झटका लगा। टीम के स्टार गेंदबाज कगीसो रबाडा चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बैक इंजरी के कारण वो बाकी के बचे मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
12 मैचों में 25 विकेट निकालकर रबाडा इस वक्त पर्पल कैप पर कब्जा जमाए बैठै हैं। बुधवार को चेन्नई के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्हें इसी चोट के चलते आराम दिया गया था। कगीसो रबाडा साउथ अफ्रीका की टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं। ऐसे मे क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) भी इस चोट से काफी चिंतित है। सीएसए ने पेश मामले में रबाडा की स्कैन रिपोर्ट मांगी है। आगामी विश्व कप को देखते हुए उन्हें आगे के मैचों में आराम लेने की सलाह दी गई है।
आगे नहीं खेलने पर निराशा जाहिर करते हुए रबाडा ने कहा कि उनकी गैर मौजूदगी में भी टीम इस बार अपना पहला आईपीएल खिताब जीतेगी। “टूर्नामेंट के इस स्तर पर आगे नहीं खेल पाना और टीम का साथ छोड़ना मेरे लिए भी आसान नहीं है, लेकिन विश्व कप को एक महीने से भी कम समय बचा है। ऐसे में मिलकर ये निर्णय लिया गया है।”
रबाडा ने कहा, “मेरे लिए ये सीजन काफी अच्छा रहा है। ऑन और ऑफ फील्ड दिल्ली की टीम के साथ समय बिताकर काफी अच्छा लगा। मेरा विश्वास है कि इस बार टीम खिताब जीत सकती है।”