आईपीएल 2019 से पहले बदल गया दिल्ली डेयरडेविल्स का चेहरा
इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपना नाम और लोगो बदल दिया है।
इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरवडेविल्स अब डेयरडेविल्स नहीं रही। 12वें आईपीएल सीजन के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स का नाम बदलकर दिल्ली कैपिटल्स हो गया है। हालांकि टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ही रहेंगे।
दिल्ली फ्रेंचाइजी ने नाम केवल नाम बल्कि टीम का लोगो भी पूरी तरह बदल दिया है। दिल्ली में हुए एक कार्यक्रम के दौरान टीम के नए नाम और लोगो का ऐलान किया गया।
बता दें कि दिल्ली टीम ने आईपीएल 2019 के लिए लोकल बॉय शिखर धवन को टीम में शामिल किया है। धवन टीम के नेतृत्व समूह का हिस्सा होंगे। कोचिंग स्टाफ में अनुभवी मोहम्मद कैफ और प्रवीण आमरे शामिल हैं। साथ ही भारतीय क्रिकेट के भविष्य के सितारे श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत और पृथ्वी शॉ को दिल्ली टीम ने अगले सीजन के लिए रीटेन किया है।
कार्यक्रम के दौरान कैफ ने कहा, “मैं दिल्ली के साथ सफर शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। इस टीम के पास एक आशाजनक कोर ग्रुप है और हम क्रिकेट के हर दीवाने जितना ही इस खेल को प्यार करते हैं।”