कार्तिक की 97 रन की तूफानी पारी, राजस्थान को 176 रन का लक्ष्य
कार्तिक की तूफानी पारी की बदौलत कोलकाता ने 20 ओवर में राजस्थान के सामने 6 विकेट पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया।
इंडियन टी20 लीग में लगातार पांच हार झेल चुकी कोलकाता के लिए कप्तान दिनेश कार्तिक ने अहम मुकाबले में एक धमाकेदार पारी खेली। कार्तिक की 97 रन की तूफानी पारी की बदौलत कोलकाता ने 20 ओवर में राजस्थान के सामने 6 विकेट पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया।
कार्तिक ने राजस्थान के खिलाफ धमाल मचाते हुए महज 50 गेंद पर 97 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। इस पारी में उन्होंने 7 चौके लगाए जबकि 9 आसमानी छक्के भी उनके बल्ले से निकले।
टॉस हारने के बाद घरेलू दर्शकों को बीच कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही। राजस्थान के तेज गेंदबाज वरुण एरोन ने तीसरी ही गेंद पर क्रिस लिन को आउट कर टीम को करारा झटका दिया। तीसरी गेंद पर विकेट गिरने के बाद युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का साथ निभाने नितीश राणा आए। दोनों ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और 31 रन जोड़े।
पढ़ें:- मुझे नहीं पता था, यह मेरा सर्वाधिक स्कोर हैं – दिनेश कार्तिक
14 रन पर बल्लेबाजी कर रहे शुभमन को बोल्ड कर वरुण ने कोलकाता को दूसरा झटका दिया। इसके बाद राणा को राजस्थान के स्टार गेंदबाज श्रेयस गोपाल ने आउट कर कोलकाता की मुश्किलें बढ़ा दी। 26 गेंद पर वह 21 रन बनाकर वरुण को अपना कैच दे बैठे।
कप्तान दिनेश कार्तिक ने एक छोर को थामे रखा और लगातार करारा प्रहार करते रहे। उन्होंने विकेट गिरने का दबाव टीम पर नहीं पड़ने दिया और स्कोर को 80 रन तक पहुंचाया। सुनील नरेन कप्तान के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ा रहे थे लेकिन उनसे एक चूक हो गई। रन चुराने की कोशिश में वह रन आउट हो गए और कोलकाता की उम्मीदों के लगा एक और झटका। नरेन ने 1 चौका और 1 छक्का लगाते हुए 8 गेंद पर 11 रन की पारी खेली।
कप्तान कार्तिक ने 35 गेंद पर 4 चौके और 4 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी ओवर में टीम के तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल का विकेट राजस्थान हासिल करने में कामयाब हुआ। ओशाने थॉमस की गेंद पर रियान पराग ने बाउंड्री पर रसेल का कैच पकड़ उनकी 14 गेंद पर खेली 14 रन की पारी का अंत किया।
एक तरफ से लगातार विकेट गिरते रहे और दूसरी तरफ पर कार्तिक डटकर बल्लेबाजी करते रहे। उन्होंने 97 रन की शानदार पारी खेली और टीम के स्कोर को 175 रन तक पहुंचाकर वापस लौटे।
राजस्थान की तरफ से वरुण एरोन ने 4 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट हासिल किए। जयदेव उनादकट और पहला मैच खेल रहे ओशाने थॉमस को एक-एक विकेट मिला।