हैदराबाद ने टॉस जीता, दिल्ली को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया
मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है।
आईपीएल 2019 के 30वें मुकाबले में रविवार को हैदराबाद ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बीमारी से ठीक होकर लौटे कप्तान केन विलियमसन की हैदराबाद की टीम में वापस हुई है।
पढ़े:- रैना के अर्धशतक से चेन्नई ने कोलकाता को 5 विकेट से हराया
दिल्ली की टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज कोलिन इंग्राम वापस साउथ अफ्रीका लौट गए हैं। उनकी जगह पर कॉलिन मुनरो को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। तेवतिया की जगह अमित मिश्रा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
पढ़ें:- भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच जंग से कम नहीं : सहवाग
हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), विजय शंकर, रिकी भुई, दीपक हुड्डा, राशिद खान, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, के खलील अहमद।
दिल्ली प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, कॉलिन मुनरो, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिषभ पंत (विकेटकीपर), क्रिस मॉरिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कीमो पॉल, कगीसो रबाडा, इशांत शर्मा।