दिल्ली कैपिटल्स में लौटने पर बोले धवन, '11 साल का अनुभव साथ लाया हूं'
शिखर धवन आईपीएल के 12वें सीजन में दिल्ली फ्रेंचाइजी की ओर से खेलेंगे।
दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ अपने इंडियन प्रीमियर लीग करियर की शुरुआत करने वाले शिखर धवन 11 साल बाद दिल्ली फ्रेंचाइजी में लौट आए हैं। हालांकि इस बार दिल्ली डेयरडेविल्स की बजाय कैपिटल्स नाम से टूर्नामेंट में उतर रही है।
दिल्ली ने आईपीएल 2019 की नीलामी से पहले ही धवन को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ ट्रेड कर लिया था। दिल्ली ने विजय शंकर, शाहबाज नदीम और अभिषेक शर्मा के बदले धवन को स्क्वाड में शामिल किया है।
ये भी पढ़ें: भारत- पाकिस्तान के बीच विश्व कप मुकाबला हो सकता है रद्द
दिल्ली के साथ अपने नए सफर के बारे में बात करते हुए कहा, “घर वापसी हो गई मेरी तो, यहीं पर मैं पला-बढ़ा हुआ हूं। इसलिए मुझे वापस आना ही था। क्रिकेट के हिसाब से देखूं तो आधे से ज्यादा मैच फिरोज शाह कोटला में खेलूंगा और यहां पर मैंने सालों तक क्रिकेट खेली है और मुझे इस ग्राउंड और पिच के बारे में अच्छे से पता है।”
ये भी पढ़ें: नेहरा ने बताया उमेश-खलील में से कौन हैं विश्व कप के लिए उनकी पहली पसंद
धवन ने कहा कि पहले साल के मुकाबले अब उन्हें आईपीएल खेलने का काफी अनुभव है जो वो दिल्ली कैपिटल्स को जिताने में इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने कहा, “मैं अपने साथ 11 साल का अनुभव ला रहा हूं। मैं पहले नया खिलाड़ी था, मैंने एबी डिविलियर्स वीरू भाई, गौती भाई, मैक्ग्रा, डैनियल विटोरी से बहुत कुछ सीखा। मुझे वो सब अब तक याद हैं।”