ताहिर ने शानदार गेंदबाजी का श्रेय कप्‍तान धोनी को दिया

मैच में चार विकेट लेकर ताहिर ने आईपीएल में गेंदबाजी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया

By Press Trust of India Last Updated on - April 14, 2019 10:16 PM IST

इमरान ताहिर को इस बात की खुशी है कि वह रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में अपने कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की योजना को मैदान पर सही तरीके से लागू कर सके।

पढ़ें: चेन्‍नई की जीत में चमके ताहिर और रैना, कोलकाता को 5 विकेट से दी मात

Powered By 

इस मुकाबले को चेन्नई ने पांच विकेट से अपने नाम किया। दक्षिण अफ्रीका के इस स्पिनर ने मैच में 27 रन देकर चार विकेट लेकर चेन्नई की जीत की नींव रखी।

मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में मैन ऑफ द मैच का खिताब पाने वाले ताहिर ने कहा, ‘मैंने अपने कप्तान की योजना के मुताबिक गेंदबाजी की। धोनी से सलाह लेना हमेशा फायदेमंद रहता है। वह मेरी काफी मदद कर रहे हैं। उनके साथ खेलना सुखद अनुभव देता है और इसका श्रेय उन्हें ही जाता है।’

पढ़ें: हैदराबाद ने टॉस जीता, दिल्‍ली को पहले बल्‍लेबाजी के लिए बुलाया

मैच में चार विकेट लेकर ताहिर ने आईपीएल में गेंदबाजी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी किया। इससे उन्होंने सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में कगीसो रबाडा की बराबरी भी की, दोनों के नाम 13 विकेट है।

उन्होंने कहा, ‘धोनी ने मुझे बताया था कि मुझे किसी खिलाड़ी के खिलाफ कैसी गेंदबाजी करनी है। यह काम कर गया और मुझे यह अच्छा लगा रहा है।’