राजस्थान की तरफ से वरुण एरोन ने 4 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट हासिल किए। जयदेव उनादकट और पहला मैच खेल रहे ओशाने थॉमस को एक-एक विकेट मिला।
कार्तिक के 97 रन पर भारी पराग की पारी, 3 विकेट के जीता राजस्थान
कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया था। राजस्थान ने 19.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
इंडियन टी20 लीग में युवा रियान पराग ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कोलकाता के खिलाफ शानदार पारी खेली। टूर्नामेंट के 43वें मुकाबले में पराग के 47 रन कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक के 97 रन पर भारी पड़े और राजस्थान ने 3 विकेट से जीत दर्ज की। अपने होम ग्राउंड इडेन गार्डन्स पर खेलने उतरी कोलकाता की इस सीजन में यह लगातार छठी हार है। वरुण एरोन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया था। राजस्थान ने 19.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया।
पढ़ें:- ‘पराग की तरह 17 साल की उम्र में मैं भी इतना ही आत्मविश्वासी था’
लगातार गिरते विकटों के बाद भी पराग ने एक छोर पर अकेले ही डटकर बल्लेबाजी की और टीम को जीत के करीब पहुंचाया। 31 गेंद पर उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 47 रन की शानदार पारी खेली। आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 9 रन की जरूरत थी। जोफ्रा आर्चर ने प्रसिद्ध कृष्णा की पहली गेंद पर चौका लगाया और अगली ही गेंद पर शानदार छक्का जड़ते हुए टीम को जीत दिला दी।
कोलकाता से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरे राजस्थान के लिए अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन ने शानदार शुरुआत की। दोनों ने पांच ओवर में 50 रन से उपर की साझेदारी कर कोलकाता की मुश्किलें बढ़ा दी।
53 रन के स्कोर पर राजस्थान को कोलकाता के सुनील नरेन ने पहला झटका दिया। नरेन की गेंद पर रहाणे 34 रन बनाकर LBW होकर वापस लौटे। चार रन बाद ही पीयूष चावला ने राजस्थान को दूसरा झटका दिया। सैमसन 22 रन बनाकर एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड होकर वापस लौटे।
कप्तान स्टीव स्मिथ आज के मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए और महज 2 रन बनाकर नरेन की गेंद पर बोल्ड हो गए। 78 रन के स्कोर पर बेन स्टोक्स के रूप में राजस्थान की उम्मीद को जोरदार झटका लगा। स्टोक्स 11 रन बनाकर चावला के दूसरे शिकार बने।
स्टुअर्ट बिन्नी ने भी कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 11 रन बनाकर चावला को अपना विकेट दे बैठे। युवा पराग ने शानदार पारी खेली लेकिन मैच को अंजाम तक पहुंचाने से पहले ही दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से हिट विकेट हो गए। आखिरी ओवर में आर्चर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 12 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के लगाते हुए नाबाद 27 रन बनाए।
कोलकाता के लिए पीयूष चावला ने 4 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। सुनील नरेन ने दो बल्लेबाजों को आउट किया जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और आंद्रे रसेल ने 1-1 विकेट हासिल किए।
पढ़ें:- कार्तिक की 97 रन की तूफानी पारी, राजस्थान को 176 रन का लक्ष्य
इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता ने कप्तान कार्तिक की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 175 रन का स्कोर खड़ा किया था। कोलकाता की तरफ से बड़ा स्कोर बनाने वाले कार्तिक अकेले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 50 गेंद पर खेली 97 रन की पारी खेली।