राजस्थान के खिलाफ हारकर छठें नंबर पर पहुंची कोलकाता टीम

चेन्नई सुपर किंग्स अंकतालिका में नंबर एक पर बनी हुई है।

By Gunjan Tripathi Last Updated on - April 26, 2019 9:18 AM IST

इंडियन प्रीमियर लीग के 43वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लगातार छठां मैच हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स टीम अंकतालिका में छठें नंबर पर आ गई है। वहीं राजस्थान एक बार फिर आठवें नंबर पर पहुंची है। टेबल टॉपर चेन्नई शीर्ष पर बरकरार हैं। दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद क्रमश दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर हैं।

टीमों की अंकतालिका:

Powered By 

टीम मैच जीत हार अंक नेट रन रेट
चेन्‍नई 11 8 3 16 +0.091
दिल्‍ली 11 7 4 14 +0.181
मुंबई 10 6 4 12 +0.357
हैदराबाद 10 5 5 10 +0.654
पंजाब 11 5 6 10 -0.117
कोलकाता 11 4 7 8 -0.050
राजस्थान 11 4 7 8 -0.390
बैंगलुरू 11 4 7 6 -0.683

12वें आईपीएल सीजन में 500 रन पूरे कर चुके डेविड वार्नर ऑरेंज कैप सूची में नंबर एक पर हैं। वहीं हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्‍टो दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे और चौथे नंबर पर पंजाब के क्रिस गेल और केएल राहुल हैं। जबकि पांचवें नंबर पर आरसीबी के एबी डीविलियर्स ने कब्जा किया है।

ऑरेंज कैप लिस्ट के टॉप 5 बल्लेबाज: 

नाम टीम मैच रन
डेविड वार्नर हैदरबाद 10 574
जॉनी बेयरस्टो हैदराबाद 10 445
क्रिस गेल पंजाब 10 444
केएल राहुल पंजाब 11 441
डिविलियर्स बैंगलुरू 10 414

गेंदबाजों की पर्पल कैप सूची में कोई बदलाव नहीं है। दिल्ली के कगीसो रबाडा पर्पल कैप लिस्ट में नंबर एक हैं । दूसरे नंबर पर चेन्नई के स्पिनर इमरान ताहिर हैं। दीपक चाहर तीसरे नंबर पर पहुंच गए  हैं।

नाम टीम मैच विकेट
कगीसो रबाडा दिल्ली 11 23
इमरान ताहिर चेन्नई 11 16
दीपक चाहर चेन्‍नई 11 14
युजवेंद्र चहल बैंगलुरू 11 14
मोहम्मद शमी पंजाब 11 14