चेन्‍नई के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटने के इरादे से उतरेगा राजस्‍थान

राजस्‍थान अबतक खेले पांच में से केवल एक ही मैच को जीत पाया है।

By Indo-Asian News Service Last Updated on - April 10, 2019 6:18 PM IST

आईपीएल 2019 के 25वें मुकाबले में विजय रथ पर सवार मौजूदा चैम्पियन चेन्नई गुरुवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में मेजबान टीम के सामने उतरेगी।

राजस्‍थान अपने घर में पिछले मुकाबले में कोलकाता के हाथों हार झेलने के बाद अब महेंद्र सिह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई के खिलाफ वापसी करना चाहेगी। चेन्नई के खिलाफ वापसी करने के लिए राजस्थान को एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा क्योंकि चेन्नई ने अपने पिछले मुकाबले में घर में कोलकाता को सात विकेट से शिकस्त दी है।चेन्नई ने लीग में अब तक छह में पांच मैचों में जीत दर्ज की है जबकि एक में ही उसे हार मिली है। टीम 10 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है।

Powered By 

पढ़ें: Video: मुंबई के पास हिसाब बराबर करने का मौका

टीम के गेंदबाज इस समय शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्होंने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता को 108 रन पर ही रोक दिया था। तेज गेंदबाज दीपक चाहर के साथ अनुभवी हरभजन सिंह और इमरान ताहिर भी बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। बल्लेबाजी में अंबाती रायडू फॉर्म में लौटना चाहेंगे। रायडू को छोड़कर फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। डेथ ओवरों में धोनी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी टीम के जड़ी बूटी का काम कर रही है।

दूसरी तरफ, राजस्थान की बल्लेबाजी ज्यादातर जोस बटलर और अजिंक्य रहाणे पर टिकी हुई है। युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने एक मैच में जरूर शतक लगाया था, लेकिन उसके बाद से वह अपने उस प्रदर्शन को दोहरा नहीं पा रहे हैं। इसके अलावा स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स को भी चेन्नई के खिलाफ अच्‍छा प्रदर्शन करने की जरुरत है। राजस्थान ने पांच में से केवल एक मैच जीता है, जबकि चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम दो अंकों के साथ सातवें नंबर पर है।

पढ़ें: ‘निश्चित तौर पर हमें घरेलू मैदान पर बेहतर विकेट की जरूरत है’

टीमें (संभावित:)

राजस्थान : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरोन, ओशाने थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शुभम रंजाने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियान पराग।

चेन्नई : अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, रितुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा।